Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सदी के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के वे रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूट पाए

हमें फॉलो करें सदी के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के वे रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूट पाए
, सोमवार, 27 अगस्त 2018 (11:40 IST)
गूगल डूडल के जरिए सदी के महानतम क्रिकेटर सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन का 110 वां जन्मदिन मना रहा है। ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। उन्हें 'द डॉन' के नाम से भी जाना जाता है। ब्रैडमैन का टेस्ट में 99.94 का औसत था जो कि अब भी एक विश्व रिकॉर्ड है। यह औसत इतना ज्यादा है कि आज तक कोई भी बल्लेबाज इसके पास भी नहीं पहुंच पाया है।
 
 
सर ब्रैडमैन ने अपना क्रिकेट करियर 1928 में शुरू किया था। 1948 में उन्होंने अपनी आखिरी पारी खेली थी और क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक और 12 दोहरे शतक बनाए।
 
सर ब्रैडमैन ने घरेलू क्रिकेट में 95.14 के औसत से 28,067 रन बनाए जिसमें उनका हाई स्कोर 452 नॉट आउट रहा। घरेलू क्रिकेट करियर में उन्होंने 117 शतक लगाए।  उन्होंने 13 अर्द्धशतक भी लगाए। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 2 विकेट लिए।
 
सर ब्रैडमैन ने 80 टेस्ट मैचों में 99.94 के औसत से कुल 6,996 रन बनाए थे। वो औसतन हर तीसरी पारी में एक शतक लगाते थे। ब्रैडमैन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 का औसत हासिल नहीं कर पाए, लेकिन शेफील्ड शील्ड में उनका औसत 100 के पार था। शेफील्ड शील्ड की 96 पारियों में उनका औसत 110.19 था।
 
सर ब्रैडमैन अपने आखिरी टेस्ट के दौरान शून्य पर आउट होकर 100 का अद्भुत औसत हासिल करने से चूक गए थे। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सात हजार रन पूरे करने और 100 का औसत हासिल करने के लिए सिर्फ चार रन की जरूरत थी। लेकिन ब्रैडमैन मैच के पहले ही दिन लेग स्पिनर एरिक होलिस की गेंद पर बोल्ड हो गए।
 
उनके नाम एक टेस्ट मैच श्रंखला में सबसे ज़्यादा 974 रनों का रिकॉर्ड भी है। इसके अलावा सर ब्रैडमैन एक ही दिन में तिहरा शतक (309 रन) बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं।
 
सर डॉन ब्रैडमैन ने तीन ओवर में शतक लगा दिया था। उस वक्त 8 गेंदों का ओवर हुआ करता था और ब्रैडमैन ने 22 गेदों में शतक बनाया था। ये मुकाबला 1931 में  ब्लैकहीथ इलेवन और लिथगो इलेवन के बीच खेला गया था। ब्रेडमैन ने इस मैच में 256 रन जड़े थे। जिसमें 14 छक्के और 29 चौके शामिल थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीसीसीआई ने गोपाल बोस के निधन पर शोक जताया