Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जेडे हत्याकांड में राजन को उम्रकैद की सजा

हमें फॉलो करें जेडे हत्याकांड में राजन को उम्रकैद की सजा
, बुधवार, 2 मई 2018 (16:40 IST)
मुंबई।  पत्रकार ज्योतिर्मय डे (जेडे) हत्याकांड में बुधवार को विशेष मकोका अदालत ने फैसला सुनाते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दोषी करार दिया है। छोटा राजन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। सभी नौ आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। जेडे की 2011 में हत्या कर दी गई थी।   
 
राजेन्द्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। हालांकि अदालत ने पत्रकार जिगना वोरा को इस मामले में बरी कर दिया है। मामले में एक अन्य आरोपी जोसेफ पॉलसन को भी कोर्ट ने बरी करने का फैसला सुनाया। 
 
इससे पहले जे डे की बहन लीना ने अपने भाई की हत्‍या में शामिल सभी दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की थी। छोटा राजन और दाऊद की आपसी रंजिश के चलते पत्रकार जेडे की हत्या हुई थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर अडकर ने 3 अप्रैल को फैसले की तारीख 2 मई मुकर्रर की थी।
गौरतलब है कि करीब साढ़े सात साल चली लंबी जांच और सुनवाई के बाद आज अदालत ने अपना फैसला सुनाया है। पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या मुंबई के पवई इलाके में तब हुई थी जब वो हर रोज़ की तरह दोपहर के वक्त घाटकोपर से अपनी मां से मुलाकात कर पवई लौट रहे थे।
 
घाटकोपर से ही उनका पीछा कर रहे छोटा राजन के शूटरों ने एक के बाद एक पांच गोलियां चलाईं। गोलियां लगने के बाद जेडे बाइक से सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर गिर गए और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तत्कालीन मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल स्क्वाड बनाया था।
 
हत्यारों से पूछताछ के दौरान इस हत्या के पीछे मास्टरमाइंड छोटा राजन का नाम सामने आया। जांच में यह भी सामने आया था कि जेडे द्वारा लिखे गए एक लेख से छोटा राजन बौखलाया हुआ था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चार साल के अद्वैत की पेंटिंग्स मचा रही हैं दुनिया भर में तहलका