Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चार साल के अद्वैत की पेंटिंग्स मचा रही हैं दुनिया भर में तहलका

हमें फॉलो करें चार साल के अद्वैत की पेंटिंग्स मचा रही हैं दुनिया भर में तहलका
पुणे , बुधवार, 2 मई 2018 (15:54 IST)
पुणे। चार साल के अद्वैत की पेंटिंग्स दुनिया भर में तहलका मचा रही हैं और सैंकड़ों डॉलर कमा रही हैं।  
कनाडा के वेंकूवर सन में प्रकाशित जानकारी के अनुसार अद्वैत की मां श्रुति कॉमर्शियल ऑर्टिस्ट हैं और उसके पिता अमित कोलारकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। श्रुति ने अपने बेटे के बारे में बताते हुए कहा कि अद्वैत ने एक साल की उम्र में पहली बार ब्रश उठाया था। 
 
वह आगे कहती हैं, 'तब वो सिर्फ रंगों से खेल नहीं रहा था बल्कि कुछ बनाने की कोशिश कर रहा था। उसे शुरू से इनकी समझ थी।' कुछ ऐसा ही करते हुए चार साल के अद्वैत कोलारकर ने कला की दुनिया में तहलका मचा रखा है। वैसे तो अद्वैत, महाराष्ट्र के पुणे शहर से हैं लेकिन साल 2016 में वह अपने परिवार के साथ कनाडा चले गए थे। 
 
वहां पहुंचकर वह कनाडा के सेंट जॉन आर्ट सेंटर में अपनी पेंटिंग्स की एकल प्रदर्शनी लगवाने वाले सबसे सफल नन्हे कलाकार बन गए। इससे भी ज्यादा आश्चर्य की बात यह है कि उनकी पेंटिंग सैंकड़ों डॉलर में बिक रही हैं। कोलारकर की पेंटिंग की प्रेरण गैलेक्सी, डायनासोर और ड्रैगन जैसे विषय हैं। 
 
विदित हो कि अभी हाल ही में उनकी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी न्यूयॉर्क के आर्ट एक्सपो में भी लगी थी। विदित हो कि न्यूयॉर्क का आर्ट एक्सपो दुनिया का सबसे बड़ा आर्ट ट्रेड शो है। 
 
जनवरी के महीने में कनाडा के सेंट जॉन आर्ट सेंटर में अद्वैत ने अपनी पेंटिग्स की पहली प्रदर्शनी आयोजित की थी। इस प्रदर्शनी का टाइटल 'Colour Blizzard'था। CTV न्यूज के मुताबिक इस प्रदर्शनी में अद्वैत की पेंटिंग्स को कुल 2,000 डॉलर (1.3 लाख रुपए से अधिक राशि) हासिल हुई। 
 
अद्वैत की मां कहती हैं कि बेटे के काम को पहचान मिलने पर उन्हें गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा, 'उसकी खुशी  हमारे लिए बेहद जरूरी है। हम उसे इसी तरह से पूरी जिंदगी कला का लुत्फ उठाते हुए देखना चाहते हैं।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में पत्थरबाजों ने स्कूल बस को बनाया निशाना