Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चिन्नास्वामी पर 170 से नीचे रही बैंगलोर की बल्लेबाजी, सिराज ने 3 विकेट लेकर निकाला बदला

टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट पर 169 रन पर रोका

Advertiesment
हमें फॉलो करें RCBvsGT

WD Sports Desk

, बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (21:32 IST)
RCBvsGT मोहम्मद सिराज और साई किशोर की उम्दा गेंदबाजी से लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के बावजूद गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को आठ विकेट पर 169 रन के स्कोर पर रोक दिया।सिराज ने 19 रन देकर तीन जबकि किशोर ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे आरसीबी ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

लिविंगस्टोन ने 40 गेंद में पांच छक्कों और एक चौके से 54 रन की पारी खेलने के अलावा जितेश शर्मा (33) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 और टिम डेविड (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया जो एक समय 42 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। लिविंगस्टोन और डेविड की पारी की बदौलत आरसीबी की टीम अंतिम पांच ओवर में 64 रन जोड़ने में सफल रही।

टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए पांचवें ओवर में 35 रन तक ही आरसीबी के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।विराट कोहली (07) ने सिराज पर चौके से खाता खोला लेकिन अरशद खान (17 रन पर एक विकेट) की गेंद को लॉन्ग लेग पर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में खेल गए।

कोहली की तरह देवदत्त पडिक्कल (04) ने भी अरशद पर चौके से अपनी पारी की शुरुआत की लेकिन सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (14) को भी बोल्ड किया।

आरसीबी ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 38 रन बनाए।कप्तान रजत पाटीदार (12) ने इशांत शर्मा (27 रन पर एक विकेट) की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद को पूरी तरह से चूककर पगबाधा हो गए।
webdunia

जितेश शर्मा ने इशांत पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा।लिविंगस्टोन ने प्रसिद्ध पर चौका जड़ा लेकिन नौ रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब किशोर की गेंद पर राहुल तेवतिया ने उनका कैच टपका दिया।

लिविंगस्टोन ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए राशिद खान पर छक्का जड़ा।जितेश ने भी राशिद पर चौका मारा लेकिन साई किशोर की गेंद पर तेवतिया को कैच दे बैठे। उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा।

कृणाल पंड्या (05) ने राशिद पर चौके के साथ 14वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में किशोर को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे जिससे आरसीबी का स्कोर छह विकेट पर 104 रन हो गया।

लिविंगस्टोन ने राशिद जबकि टिम डेविड ने किशोर पर छक्के के साथ रन गति में इजाफा करने का प्रयास किया।
लिविंगस्टोन ने 18वें ओवर में राशिद को निशाना बनाते हुए तीन छक्के जड़े और 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में सिराज की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे।डेविड ने अंतिम ओवर में प्रसिद्ध की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा लेकिन अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिछले साल की खिताबी हार का बदला चुकता करना चाहेगी हैदराबाद, कोलकाता ने हराए थे लगातार 3 मैच