Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL Auction के बाद ऋषभ पंत ने पंजाब पर दिया था बयान, अब फ्रैंचाइजी ने किया पलटवार (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें PBKSvsLSG

WD Sports Desk

, बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (17:30 IST)
जब आईपीएल मेगा नीलामी हुई थी तो भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपेक्षा के अनुरूप इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे  जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मेगा नीलामी में 27 करोड़ रूपये में खरीदा जबकि केकेआर को  खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रूपये में पंजाब किंग्स से जुड़े थे।53.75 करोड़ रुपए में  दोनों खिलाड़ियों को खरीदा गया। जिनको अपनी अपनी फ्रैंचाइजियों ने कप्तान भी बनाया।

अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी थी। अय्यर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था।

लेकिन इसके ठीक बाद ही पंत के लिये सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी थी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 20 करोड़ 75 लाख रूपये पर राइट टू मैच का इस्तेमाल किया था लेकिन लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रूपये की लगाई तो दिल्ली टीम पीछे हट गई थी।

संजीव गोयनका की टीम लखनऊ से जुड़ने के बाद ऋषभ पंत ने अपने मालिक के साथ एक इंटरव्यू में यह बात कही थी कि उन्हें टेंशन हो रही थी कि कहीं पंजाब उनको ना खरीद ले। इस पर कल पंजाब किंग्स ने लखनऊ के खिलाफ 8 विकेटों की जीत के बाद श्रेयस का एक वीडियो डाला जिसका कैप्शन था कि टेंशन तो ऑक्शन में ही खत्म हो गई थी।
पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत में शानदार अर्धशतक जमाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की तुलना ‘ तीसरे गियर में रॉल्स रॉयस ’ से की है।अपनी टीम से बातचीत में पोंटिंग ने खिलाड़ियों को याद दिलाया कि आईपीएल 2025 अभियान में कुछ भी हलके में नहीं लेना है।अय्यर ने लगातार दूसरा नाबाद अर्धशतक जमाते हुए 52 रन बनाये जिसके दम पर पंजाब ने 172 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर 16.2 ओवर में हासिल कर लिया।सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में 69 रन बनाये जबकि निहाल वढेरा ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेली।

वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो वह तीसरी बार  बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। पहल मैच में डक पर आउट होने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में 15 रन बनाए थे और कल 2 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत में दाम तो सिर्फ 25 लाख रुपए कम है लेकिन प्रदर्शन में जमीन आसमान का अंतर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीत को बेताब कोलकाता हैदराबाद, करीबी मुकाबले के लिए यह Fantasy XI होगी सही