Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'गुरु पूर्णिमा' पर कोच आचरेकर को याद किया तेंदुलकर, कांबली ने

हमें फॉलो करें 'गुरु पूर्णिमा' पर कोच आचरेकर को याद किया तेंदुलकर, कांबली ने
, मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (22:35 IST)
मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर को याद किया। अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज तेंदुलकर ने ट्विटर पर ‘आचरेकर सर’ का आभार व्यक्त किया। 
 
अपने कॅरियर को संवारने में आचरेकर के योगदान की अक्सर चर्चा करने वाले तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘गुरु वह होता है जो शिष्य में अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है। आभार आचरेकर सर इस तरह के गुरु बनने, मेरा मार्गदर्शन करने और मुझे इस लायक बनाने के लिए। #गुरु पूर्णिमा।’ 
webdunia
 
क्रिकेट जगत में ‘आचरेकर सर’ के नाम से मशहूर रमाकांत आचरेकर का इस साल 2 जनवरी को मध्य मुंबई स्थित शिवाजी पार्क में अपने आवास पर निधन हो गया था। 

भारत की तरफ से 17 टेस्ट और 104 वनडे खेलने वाले कांबली ने कहा कि आचरेकर सर ने उन्हें न सिर्फ अच्छा क्रिकेटर बनने की सीख दी, बल्कि उन्हें एक अच्छा इंसान भी बनाया। 
webdunia
कांबली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘आपने मुझे केवल अच्छा क्रिकेटर ही नहीं बनाया, आपने मुझे अच्छा इंसान बनने की भी सीख दी। मुझे आपकी कमी खलती है आचरेकर सर। आप अपनी सीख के जरिये हमेशा मेरे साथ रहेंगे। ‘हैप्पी गुरु पूर्णिमा।’ #गुरु पूर्णिमा।’ 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 बातों के आधार पर तय होगा टीम इंडिया का नया कोच, जानिए कौन कर सकता है आवेदन