sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हारते साथ ही इंग्लैंड को आई पिछले साल के सर्वश्रेष्ठ पेसर की याद, किया स्कॉड में शामिल

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें England cricket team

WD Sports Desk

, सोमवार, 7 जुलाई 2025 (16:42 IST)
ENGvsIND इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बृहस्पतिवार से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए रविवार को तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को अपनी टीम में शामिल किया।गौरतलब है कि गस एटकिंसन पिछले साल इंग्लैंड के लिए सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज साबित हुए थे।जेम्स एंडरसन के विदाई टेस्ट में इस गेंदबाज का डेब्यू हुआ था और इंडीज के सामने 7 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने सुर्खियां बटोरी थी।

श्रृंखला के पहले मैच में पांच विकेट की जीत के बाद मेजबान टीम को एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में 336 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इससे भारत ने पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया था। लेकिन अब तीसरे टेस्ट में वापसी के लिए टीम प्रबंधन एटकिंसन सहित नए विकल्पों पर विचार कर सकता है।
टीम :बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दोनों भाई दोनों तबाही, 17 विकेट लेने वाले सिराज और आकाश की गिल और मोर्कल ने की जमकर प्रशंसा