Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया के आधे खिलाड़ी लौटेंगे घर वापस

हमें फॉलो करें INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया के आधे खिलाड़ी लौटेंगे घर वापस
, मंगलवार, 28 नवंबर 2023 (17:05 IST)
INDvsAUS T20 Series : भारत में इस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेल रही आस्ट्रेलियाई टीम के करीब आधे सदस्य तीसरे मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे और World Cup Winner Team ऑस्ट्रेलिया के केवल Travis Head ही ऐसे खिलाड़ी होंगे जो बचे हुए दो मुकाबलों के लिए रूके रहेंगे।
 
भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है। मंगलवार के मैच के बाद चौथा टी20 एक दिसंबर को रायपुर में और पांचवां मुकाबला तीन दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
आस्ट्रेलिया की वनडे विश्व कप टीम के सात सदस्य 19 नवंबर को फाइनल के बाद भारत में ही रूक गए थे। लेकिन इन सात में से छह खिलाड़ी रायपुर और बेंगलुरु में होने वाले मुकाबलों में नहीं खेलेंगे।
 
ODI World Cup में 23 विकेट लेकर एक चरण में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) की बराबरी करने वाले एडम जम्पा (Adam Zampa) पहले ही स्वदेश रवाना हो चुके हैं और उनके साथ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी जा चुके हैं। 
Glenn Maxwell, Marcus Stoinis, Josh inglis और Sean Abott चार अन्य खिलाड़ियों को गुवाहाटी में मंगलवार को मैच के बाद आस्ट्रेलिया लौटना है।
 
विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप और ‘बिग हिटर’ बेन मैकडरमोट पहले ही आस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ चुके हैं और मंगलवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए उपलब्ध हैं।
 
बेन ड्वारशुईस और स्पिनर क्रिस ग्रीन चौथे मैच से पहले रायपुर में टीम से जुड़ेंगे।(भाषा)
 
अपडेट के बाद आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है।
 
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुईस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sachin Tendulkar के नाम पर है रेलवे स्टेशन, इस दिग्गज ने शेयर की फोटो