Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पवन कल्याण और नरा लोकेश से मिले हनुमा विहारी, आंध्र से ही खेलना रखेंगे जारी

सत्ताधारी पार्टी से आश्वासन के बाद आंध्र से ही खेलते रहेंगे विहारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें पवन कल्याण और नरा लोकेश से मिले हनुमा विहारी, आंध्र से ही खेलना रखेंगे जारी

WD Sports Desk

, बुधवार, 26 जून 2024 (14:16 IST)
Hanuma Vihari : भारतीय ऑलराउंडर हनुमा विहारी ने राज्य की सत्ताधारी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) से राज्य क्रिकेट संघ से उनकी शिकायत का समाधान निकालने का आश्वासन मिलने के बाद आंध्र के लिए ही खेलने की प्रतिबद्धता जताई है।
 
तीस साल के इस क्रिकेटर ने फरवरी में घोषणा की थी कि वह ‘दोबारा कभी आंध्र के लिए नहीं खेलेंगे’ क्योंकि टीम के कप्तान के पद से हटने के लिए बाध्य किए जाने के बाद उन्होंने ‘आत्मसम्मान’ खो दिया है।
 
इस साल मार्च में पीटीआई ने अपनी खबर में बताया था कि आंध्र क्रिकेट संघ (एसीए) ने विहारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया था कि राज्य संघ ने उन्हें कप्तान के पद से विवादास्पद तरीके से हटा दिया था।
 
विहारी ने इसके बाद आंध्र का साथ छोड़ने की घोषणा की थी और मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) ने उनसे संपर्क किया था।
 
इस महीने की शुरुआत में एसीए (National Cricket Academy) ने विहारी को अनापत्ति प्रमाण (NOC) पत्र जारी किया था लेकिन अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है।
 
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की खबर के अनुसार विहारी ने टीडीपी अधिकारियों के साथ सोमवार को मुलाकात दी जिसके बाद उन्होंने पुष्टि की कि वह आंध्र के लिए खेलना जारी रखेंगे।
 
विहारी ने कहा, ‘‘मैं मंत्री नरा लोकेश गारू (Nara Lokesh, टीडीपी महासचिव) से आज मिलकर बेहद खुश हूं और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि आंध्र क्रिकेट संघ में वापसी करते हुए मुझे पूर्ण समर्थन मिलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आंध्र क्रिकेट में वापस आकर अच्छा लग रहा है। पिछले कुछ वर्षों में मैंने काफी अपमान का सामना किया है। मैंने अपना आत्म सम्मान गंवा दिया।’’
 
विहारी ने कहा, ‘‘मैं आंध्र क्रिकेट संघ को छोड़कर किसी और राज्य में जाना चाहता था लेकिन अब मुझे आश्वासन मिला है। इसलिए मैं वापसी करने और लंबे समय तक आंध्र की सेवा करने के लिए उत्सुक हूं।’’  (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कागज पर मजबूत दक्षिण अफ्रीका पर क्या Choking से बच पाएगी अफगानिस्तान के खिलाफ?