Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरभजन करेंगे 'विजय हजारे ट्रॉफी' में पंजाब की अगुवाई

हमें फॉलो करें हरभजन करेंगे 'विजय हजारे ट्रॉफी' में पंजाब की अगुवाई
, शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (20:19 IST)
मोहाली। अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सात से 16 फरवरी के बीच कर्नाटक के अलूर में होने वाले 'विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट' में पंजाब की अगुवाई करेंगे। पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के अनुसार, युवराज सिंह टीम के उप कप्तान होंगे।


पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा की अगुवाई वाली पीसीए सीनियर चयन समिति ने टीम का चयन किया। टीम इस प्रकार है : हरभजन सिंह (कप्तान), युवराज सिंह (उप-कप्तान), मनन वोहरा, मनदीप सिंह, गुरकीरत सिंह मान, अभिषेक गुप्ता, गीतांश खेड़ा, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, अभिषेक शर्मा, शुभमान गिल, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, बरिंदर सिंह सरां, मयंक मार्कांडे और शरद लुम्बा। 
(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडिया ओपन : पीवी सिंधू सेमीफाइनल में, प्रणीत और कश्यप हारे