Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हार्दिक पंड्या के अर्द्धशतक के बावजूद मुंबई ने पहली पारी में बढ़त बनाई

हमें फॉलो करें हार्दिक पंड्या के अर्द्धशतक के बावजूद मुंबई ने पहली पारी में बढ़त बनाई
, रविवार, 16 दिसंबर 2018 (21:43 IST)
मुंबई। मुंबई की टीम रविवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप 'ए' मैच में चोट के बाद वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या की जुझारू अर्द्धशतकीय पारी के बावजूद बड़ौदा को तीसरे दिन चाय तक 436 रनों पर समेटकर पहली पारी में 29 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल रही।
 
 
पंड्या ने मुंबई की पारी के दौरान 5 विकेट झटके थे और उन्होंने कोशिश की कि टीम मुंबई के 465 रनों के पहली पारी के स्कोर से आगे निकल जाए जिसके लिए उन्होंने 137 गेंदों में 1 छक्के और 9 चौके जड़ित 73 रनों की आक्रामक पारी खेली।
 
वे तब क्रीज पर उतरे, जब बड़ौदा का स्कोर 3 विकेट पर 307 रन था, लेकिन उनके जाने से बड़ौदा 436 रनों पर सिमट गई। स्टंप तक मुंबई की टीम 2 विकेट गंवाकर 20 रन बना चुकी है। ये दोनों विकेट पंड्या ने ही हासिल किए जिससे मुंबई की कुल बढ़त 49 रनों की हो गई।
 
बड़ौदा ने सुबह 1 विकेट पर 244 रनों से आगे खेलना शुरू किया। आदित्य वाघमोडे ने 87 रनों को शतक में बदलकर 114 रनों की पारी खेली जबकि विष्णु सोलंकी 128 रनों में केवल 5 रन जोड़ सके। शिवालिक शर्मा (51) और पंड्या ने उम्मीद जगाई लेकिन अचानक विकेट गंवाने से टीम की बढ़त हासिल करने की कोशिश नाकाम रही। रायस्टन डायस ने 99 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि शुभम रंजने ने 3 और आकाश पारकर ने 2 विकेट प्राप्त किए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रीय सबजूनियर एवं कैडेट टेबल टेनिस स्पर्धा के लिए मध्यप्रदेश की टीमें घोषित