Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच : राजस्थान की असम पर बड़ी जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच : राजस्थान की असम पर बड़ी जीत
, शनिवार, 8 दिसंबर 2018 (21:20 IST)
जयपुर। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी के दूसरी पारी में 5 विकेट के दम पर राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप 'सी' मैच में शनिवार को तीसरे दिन यहां असम को पारी और 43 रनों से शिकस्त देकर 7 अंक हासिल किए।
 
पहली पारी में 217 रनों से पिछड़ने वाली असम की टीम ने दिन की शुरुआत 3 विकेट पर 109 रनों से की। गोकुल शर्मा (77) और कुणाल सैकिया (49) ने चौथे विकेट के लिए 96 रन जोड़े लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। पूरी टीम 174 रनों पर आउट हो गई। असम ने आखिर 5 विकेट 6 रनों के अंदर गंवा दिए।
 
अनिकेत ने 17.4 ओवरों में 40 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि तनवीर उल हक और नाथू सिंह ने 2-2 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। राहुल चहर को 1 विकेट मिला। मैच में 10 विकेट लेने वाले अनिकेत 'प्लेयर ऑफ मैच' रहे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पं‍त ने की विकेट के पीछे कैच लपकने में धोनी की बराबरी