Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हार्दिक पांड्या का New Year Resolution है वनडे विश्वकप जीतना, जारी रहेगा बेखौफ अंदाज

हमें फॉलो करें हार्दिक पांड्या का New Year Resolution है वनडे विश्वकप जीतना, जारी रहेगा बेखौफ अंदाज
, मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (15:50 IST)
मुंबई: भारत के नये टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए विश्व चैंपियनशिप जीतने से बड़ा ‘नये साल का कोई और संकल्प’ नहीं हो सकता है और वह चाहते है कि उनकी टीम के खिलाड़ी बेखौफ क्रिकेट खेलने के अपने रवैये से कभी पीछे नहीं हटे।
 
माना जा रहा है कि हार्दिक 2024 टी20 विश्व कप भी भारत की अगुवाई करेंगे और इसके तहत उन्हें इस प्रारूप की अभी से जिम्मेदारी दे दी गयी है। हार्दिक का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में पिछले टी20 विश्व कप के दौरान टीम को रक्षात्मक रवैये का खामियाजा उठाना पड़ा।
webdunia
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला की पूर्व संध्या पर हार्दिक ने कहा, ‘‘सबसे बड़ा संकल्प विश्व कप जीतना है। मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ा कोई संकल्प हो सकता है। वास्तव में विश्व कप जीतना चाहता हूं, जिसे हम अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव करने की कोशिश करेंगे। हम वहां जाकर अपना सब कुछ झोंक देंगे। मुझे लगता है कि चीजें बेहतर दिख रही हैं और उम्मीद है कि यह होगा।’’
 
हार्दिक ने माना की ऑस्ट्रेलिया में पिछले टी20 विश्व कप में टीम को रक्षात्मक रवैये का खामियाजा भुगतना पड़ा था।उन्होंने कहा, ‘‘ विश्व कप से पहले मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया। हमारा खाका, हमारा रवैया, हमारा सब कुछ एक जैसा था। विश्व कप में चीजें वैसी नहीं हुईं जैसा हम चाहते थे और मुझे लगता है कि हमारा दृष्टिकोण बिल्कुल वैसा नहीं था जैसा कि विश्व कप से पहले था।’’
 
उन्होंने खिलाड़ियों को खुल कर खेलने का सुझाव देते हुए कहा कि वह टीम के हर खिलाड़ी का पूरा समर्थन करेगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी बेखौफ होकर खुद अभिव्यक्त करे।  यह हमारे ऊपर है कि हम उनका समर्थन कैसे करते हैं। हमने यह कहा है कि हम आपका पूरा साथ देगें। मै अपनी तरफ से सभी खिलाड़ियों का पूरा साथ दूंगा। मुझे उन्हें यह विश्वास दिलाना है।’’
webdunia
हार्दिक को पता है कि एकदिवसीय विश्व कप के कारण इस साल भारतीय टीम ज्यादा टी20 मैच नहीं खेलेगी लेकिन श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस प्रारूप के छह मैचों में वह युवा खिलाड़ियों को पूरा मौका देना चाहते है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक निश्चित तरीके से खेलना चाह रहे हैं, जो हम करेंगे। आईपीएल से पहले सिर्फ छह मैच  हैं। इसलिए हमारे पास बहुत सी चीजें करने के लिए ज्यादा समय नहीं है। लेकिन, आगे चलकर हम नयी योजनाएं बनाते रहेंगे और देखेंगे कि कौन सी योजनाएं सही हैं और कौन सी हमारे लिए काम कर रही हैं। हम सुनिश्चित करें कि सभी को पर्याप्त अवसर मिले।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rishabh Pant Car Accident: पंत के स्वास्थ्य में आ रहा है सुधार, दुर्घटना के बाद गर्माई राजनीति