Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट रोहित की विदाई के बाद यंगिस्तान के कप्तान बने हार्दिक पांड्या

श्रीलंका के खिलाफ टी20 में हार्दिक पंड्या होंगे भारत के कप्तान

हमें फॉलो करें विराट रोहित की विदाई के बाद यंगिस्तान के कप्तान बने हार्दिक पांड्या

WD Sports Desk

, मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (13:21 IST)
स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला में भारत के कप्तान होंगे।

पंड्या निजी कारणों से अगस्त में होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला नहीं खेलेंगे।बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने PTI (भाषा) को बताया ,‘‘ हार्दिक पंड्या भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान थे। वह पूरी तरह फिट हैं और तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये उपलब्ध भी लिहाजा वह कप्तान होंगे।’’

रोहित शर्मा ने विश्व कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया।टी20 श्रृंखला 27 से 30 जुलाई तक पल्लेकेले में खेली जायेगी जबकि वनडे दो से सात अगस्त तक कोलंबो में होंगे। टीम की घोषणा अगले कुछ दिन में होगी।

अभी यह तय नहीं है कि उपकप्तान शुभमन गिल होंगे या सूर्यकुमार यादव।वनडे श्रृंखला के बारे में अधिकारी ने बताया कि पंड्या ने निजी कारणों से ब्रेक मांगा है और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इसकी जानकारी दे दी है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने पर सभी स्टार क्रिकेटरों को भी घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छूट दी गई है।

बीसीसीआई चाहता है कि बाकी सभी टेस्ट विशेषज्ञ अगस्त में दलीप ट्रॉफी का कम से कम एक मैच खेलें। इसके बाद टीम को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से टेस्ट श्रृंखला खेलनी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेक फ्रेजर-मैकगर्क को मिली T20I वनडे में जगह, डेविड वॉर्नर की विदाई