Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हार्दिक पंड्या का अपने गृहनगर वडोदरा पहुंचने पर हुआ शानदार स्वागत

हार्दिक ने USA और West Indies में खेले गए T20 World Cup में 11 विकेट लेने के अलावा 144 रन भी बनाए

हमें फॉलो करें हार्दिक पंड्या का अपने गृहनगर वडोदरा पहुंचने पर हुआ शानदार स्वागत

WD Sports Desk

, मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (11:46 IST)
Hardik Pandya Grand Welcome : भारत की टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का सोमवार को अपने गृह नगर वडोदरा (Vadodara) पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया।
 
हार्दिक के प्रशंसकों ने उनके स्वागत के लिए यहां जमकर तैयारी की थी जिससे मुंबई के मरीन ड्राइव से प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम तक भारतीय टीम की खुली छत वाली बस परेड की याद ताजा हो गई।
हार्दिक ने भारतीय टीम की जर्सी पहन रखी थी और वह बेहद खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने प्रशंसकों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। पीटीआई वीडियो ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया है।

इस ऑलराउंडर के प्रशंसकों ने एक खुली छत वाली बस की भी व्यवस्था की थी जिस पर एक बैनर लहरा रहा था। इस बैनर पर लिखा था,‘‘हार्दिक पंड्या-वडोदरा का गौरव।’’
 
हार्दिक ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में 11 विकेट लेने के अलावा 144 रन भी बनाए। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक के लिए भारतीय टेबल टेनिस दल में खिलाड़ियों से ज्यादा सहयोगी स्टाफ