Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज हैरिस सोहेल का करियर खतरे में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Batsman Haris Sohail
, सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (18:29 IST)
कराची। पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैरिस सोहेल का अंतरराष्ट्रीय करियर खतरे में पड़ गया है, क्योंकि उनका दुबई में घुटने का ऑपरेशन सफल नहीं रहा। 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, सोहेल का दुबई में 2015 में कराया गया घुटने का ऑपरेशन सफल नहीं रहा था जिसके बाद उन्हें आगे के परीक्षणों के लिए अब लंदन भेज दिया गया है। इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले साल सितंबर से किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेली है और वह पाकिस्तान की तरफ से आखिरी मैच मई 2015 में खेले थे। 
 
सूत्रों ने कहा, यह बुरी खबर है कि सोहेल के घुटने का पिछले साल किया गया ऑपरेशन सफल नहीं रहा। पीसीबी अध्यक्ष ने अब उन्हें परीक्षणों के लिए लंदन भेज दिया है लेकिन उनके भविष्य को लेकर तस्वीर बहुत अच्छी नहीं है। पिछले एक साल से नहीं खेलने के बावजूद पीसीबी ने अक्‍टूबर में सोहेल को केंद्रीय अनुबंध सौंपा था। (वार्ता)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अश्विन ने बड़बोले जेम्स एंडरसन की बंद की बोलती