Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC Player of the Month Award जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हरमनप्रीत, 1.5 साल का सूखा हुआ समाप्त

हमें फॉलो करें ICC Player of the Month Award जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हरमनप्रीत, 1.5 साल का सूखा हुआ समाप्त
, सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (17:31 IST)
दुबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद सितंबर महीने के सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जनवरी 2021 में शुरु हुए इस अवार्ड को भारतीय पुरुष क्रिकेटरों ने तो कई बार अपने नाम किया लेकिन महिला क्रिकेटरों के सिर्फ नामांकन से संतोष करना पड़ा। हालांकि इस बार 2 बड़े नामों के होने से यह अवार्ड भारत के पाले में गिरने की प्रबल संभावना थी।
हरमनप्रीत यह पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी हमवतन सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और बंगलादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को हराकर यह खिताब हासिल किया।
हरमनप्रीत ने पुरस्कार मिलने पर कहा, "पुरस्कार के लिए नामांकित होना बहुत अच्छा था, और इसे जीतना एक अद्भुत एहसास है। स्मृति और निगार के साथ नामांकित होने के बाद विजेता बनना विनयपूर्ण अनुभव है।"

भारत ने हरमनप्रीत की कप्तानी में इंग्लैंड में 23 साल बाद कोई सीरीज जीतते हुए मेजबान टीम को एकदिवसीय शृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। हरमनप्रीत ने दूसरे मैच में 111 गेंदों पर 143 रन की विस्फोटक पारी खेलकर भारत को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने में मदद की थी।

हरमनप्रीत ने कहा, "मैंने हमेशा अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व महसूस किया है और इंग्लैंड में ऐतिहासिक एकदिवसीय शृंखला जीतना मेरे करियर में एक ऐतिहासिक क्षण रहेगा।"
उन्होंने कहा, "यह क्रिकेट का सौभाग्य है कि उसके पास दुनिया के कुछ बेहतरीन एथलीट हैं, और उनमें से आईसीसी द्वारा महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुने जाना मेरे लिए एक व्यक्ति और भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में एक विशेष उपलब्धि है।"

हरमनप्रीत इंग्लैंड एकदिवसीय शृंखला में 221 की औसत और 103.27 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 विश्वकप से पहले पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमके सूर्यकुमार, भारत की 13 रनों से जीत