Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'राष्ट्रमंडल खेल देखकर बड़ी हुई हूं', कप्तान हरमनप्रीत हैं उत्साहित (Video)

हमें फॉलो करें 'राष्ट्रमंडल खेल देखकर बड़ी हुई हूं', कप्तान हरमनप्रीत हैं उत्साहित (Video)
, शनिवार, 23 जुलाई 2022 (18:52 IST)
बेंगलुरू: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर राष्ट्रमंडल खेल जैसी बहु स्पर्धा प्रतियोगितायें देखते हुए बड़ी हुई हैं और वह 28 जुलाई को देश के दल के साथ उतरने की बात सोचकर ही काफी उत्साहित हैं।
महिला क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण कर रहा है।

हरमनप्रीत ने शनिवार को यहां बर्मिंघम रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण है। इस बार हम पदक के लिये खेल रहे हैं। अगर मैं खुद के बारे में बात करूं तो हम इस तरह के टूर्नामेंट देखते हुए बड़े हुए हैं और हम खुश हैं कि हमें भी एक मौका मिल रहा है, हम भी इस बड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर हमें इस तरह के मौके मिलते रहे तो यह भविष्य में हमारे लिये शानदार होगा। ’’हरमनप्रीत इससे पहले विश्व कप में खेल चुकी हैं और वह इस अलग तरह के अनुभव के लिये तैयार हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘अब इस प्रतियोगिता में सिर्फ क्रिकेट पर ही चर्चा नहीं होगी बल्कि अन्य (स्पर्धा की) टीमों पर भी होगी और हम उनके लिये ‘चीयर’ करेंगे। हम प्रत्येक पदक का जश्न मनाना चाहते हैं। यह अनुभव हमारे लिये पूरी तरह से अलग होगा, जिससे हम बहुत उत्साहित हैं। ’’

बीसीसीआई ने 28 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के लिये 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। भारत अपने अभियान की शुरूआत 29 जुलाई को मजबूत आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू करेगा जिसके बाद उसका सामना 31 जुलाई को पाकिस्तान से होगा। आठ सदस्यीय सहयोगी स्टाफ और तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना गया है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरूवार को सूचित किया था कि टीम की एक सदस्या कोविड-19 पॉजिटिव आयी हैं और पृथकवास में है। पता चला है कि यह क्रिकेटर तेजी से उबर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब फ्रैंचाइजी क्रिकेट में भी होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला!