Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माइकल वॉन की भविष्यवाणी: स्टोक्स के बाद इंग्लैंड की कप्तानी का हकदार यह खिलाड़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें india vs england 5th test

WD Sports Desk

, सोमवार, 4 अगस्त 2025 (14:09 IST)
इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि मैदान पर हैरी ब्रूक (Harry Brook) की मौजूदगी अच्छी नेतृत्व क्षमता का भाव देती है और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बाद उन्हें कमान सौंपी जानी चाहिए। ब्रूक ने भारत के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टेस्ट के चौथे दिन 98 गेंद में 111 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
 
बतौर कप्तान 51 में से 26 टेस्ट जीतने वाले वॉन का मानना है कि ओली पोप (Ollie Pope) शानदार उपकप्तान है लेकिन स्टोक्स के संन्यास के बाद ब्रूक को कप्तानी सौंपी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा ,‘‘ हैरी ब्रूक में नेतृत्व क्षमता नैसर्गिक है। अगर भविष्य में बेन स्टोक्स चोटिल है और पोप उपकप्तान नहीं हैं तो ब्रूक कप्तान हो सकते हैं। ओली पोप अच्छा उपकप्तान है। कप्तान को देने के लिए उसके पास अच्छे सुझाव होते हैं लेकिन कई बार उपकप्तान अच्छे कप्तान नहीं होते। मार्कस ट्रेसकोथिक शानदार उपकप्तान था लेकिन मेरी नजर में कप्तान नहीं।’’ (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रुतुराज की धमाकेदार वापसी से उड़ान भरेगी CSK की बल्लेबाजी, धोनी बोले अब कोई कमी बर्दाश्त नहीं