Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

KKR का यह पेसर करेगा INDvsNZ टेस्ट में शिरकत, गौतम गंभीर का है खास

हर्षित राणा तीसरे टेस्ट से पहले मुंबई में भारतीय टीम से जुड़ेंगे

हमें फॉलो करें KKR का यह पेसर करेगा INDvsNZ टेस्ट में शिरकत, गौतम गंभीर का है खास

WD Sports Desk

, मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (17:49 IST)
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में दिल्ली की पहली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में शामिल होंगे।

राणा को पुणे में खेले गये दूसरे टेस्ट से पहले असम के खिलाफ दिल्ली के मैच के लिए रिलीज कर दिया गया था। भारतीय टीम को इस मैच में 113 रन की शिकस्त मिली थी। टीम इसके साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड से 0-2 से पिछड़ गयी। यह 12 वर्षों में घरेलू मैदान पर टीम की टेस्ट श्रृंखला में पहली हार है।

राणा वानखेड़े स्टेडियम में मैच शुरू होने से दो दिन पहले बुधवार को मुंबई में भारतीय टीम में शामिल होंगे।  यह स्पष्ट नहीं है कि ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी रिजर्व के तौर पर होगी या टीम के सदस्य के तौर पर।इस 22 साल के गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों के लिए मुख्य टीम में चुना गया है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘हर्षित कल (बुधवार) टीम में शामिल होंगे।’’भारतीय टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तेज गेंदबाजों के कार्यभार पर सावधानीपूर्वक नजर रख रहा है, ऐसे में संभावना है कि इस विभाग के अनुभवी जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम दिया जाये। अगर ऐसा हुआ तो राणा के पदार्पण की संभावना बढ़ जाएगी।

राणा ने असम के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और इसके बाद दूसरी पारी में दो विकेट लिए। दिल्ली ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीता था।दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने कहा कि राणा टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं।
webdunia

BCCI के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप ने ‘PTI-(भाषा) ’ से कहा, ‘‘वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। वह एक सकारात्मक रवैये वाला खिलाड़ी हैं। उसे मैच की परिस्थितियों की अच्छी समझ है और वह शीर्ष स्तर पर चुनौतियों  से निपटने के लिए तैयार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उसने दिल्ली के लिए जी जान से गेंदबाजी की और वह हमेशा विकेट की तलाश में रहता है। उसके पास बल्लेबाजी करने की भी क्षमता है। उसमें लंबे स्पैल डालने की क्षमता है। मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करेगा।

राणा ने असम के खिलाफ पहली पारी में 19.3 ओवर में पांच जबकि दूसरी पारी में 11 ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी बल्ले से भी 59 रन का योगदान दिया था।राणा ने पिछले महीने दलीप ट्रॉफी में खेले गए दो मैचों में भी प्रभावित किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शमी की गैरमौजूदगी में अब ऑस्ट्रेलिया भारतीय पेस बैट्री को कम आंकने की भूल नहीं करेगी