Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

KKR ने नहीं किया Retain, तो इस टीम में खेलना पसंद करेंगे रिंकू सिंह

हमें फॉलो करें KKR ने नहीं किया Retain, तो इस टीम में खेलना पसंद करेंगे रिंकू सिंह

कृति शर्मा

, मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (16:00 IST)
IPL 2025 Mega Auction : रिंकू सिंह जो 2018 कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हैं, ने आईपीएल में जोरदार प्रदर्शन दिए हैं। उनकी क्षमता 2022 सीज़न के दौरान उभर कर आई जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाई। 2023 में तो उन्होंने धूम ही मचा दी थी।  
बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह का सबसे बड़ा क्षण गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाफ एक रोमांचक मैच में आया, जहां उन्होंने लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।

2023 में 59.25 की औसत से 14 मैचों में 474 रन बनाकर वे कोलकाता के लिए टॉप रन स्कोरर थे। इस शानदार प्रदर्शन के बलबूते पर उन्होंने भारतीय टीम में जगह भी मिली और भारत के लिए भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, दबाव में भी खुद को शांत रख अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन देने वाले रिंकू सिंह ने भारत में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 174.17 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए, हालांकि दुर्भाग्य से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिल पाई लेकिन रिंकू सिंह के लिए 2025 आईपीएल एक बड़ी भूमिका निभाएगा।

इस साल के अंत में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होगा जिसमे आप बड़े बड़े बदलाव देखेंगे और ऐसे में अगर कोलकाता रिंकू सिंह को रिटेन नहीं करती है तो उन्होंने बताया कि वे किस टीम में जाना पसंद करेंगे।  
 
स्पोर्टस्टतक की एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा :  अगर केकेआर आपको रिटेन नहीं करती है तो आप किस अन्य टीम के साथ खेलना चाहेंगे?
रिंकू सिंह विराट को अपना आदर्श मानते हैं, कोहली के प्रति उनके लगाव से हर कोई वाकिफ है और दोनों के बीच गहरा रिश्ता है। पिछले आईपीएल सीज़न के दौरान, सिंह ने अपना बल्ला टूटने के बाद कोहली से एक नया बल्ला भी मांगा था जिसका वीडियो हर किसी को काफी क्यूट लगा था। दोनों के बीच की बातें लोगों को बेहद पसंद आई थी।  


webdunia

 
मुझे रेड बॉल खेलना बहुत पसंद है..
हालही में रिंकू सिंह ने टेस्ट खेलने की इच्छा भी जाहिर की। रिंकू सिंह जिन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच में आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था ने न्यूज 24 से कहा “मैं खेल के तीनों प्रारूप खेलना चाहता हूं। मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है. लाल गेंद वाले क्रिकेट में मेरा बल्लेबाजी औसत 55 है। मुझे बहुत पसंद है लाल गेंद खेलना। बहुत मजा आता है मुझे खेलने में। टेस्ट क्रिकेट बहुत बड़ा क्रिकेट है. सफेद गेंद तो सब खेलते हैं मगर टेस्ट खेलना बहुत बड़ी बात है आज के समय में। तो वो मैं खेलना चाहूंगा,''

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत को फिर मिली कमान, देखें पूरा शेड्यूल