Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

INDvsAUS Test में हेड को जगह ना देने पर हैरान हुए हेडन, वॉ ने भी कहा गलत निर्णय

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDvsAUS Test में हेड को जगह ना देने पर हैरान हुए हेडन, वॉ ने भी कहा गलत निर्णय
, गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (13:19 IST)
नागपुर:जहां एक ओर भारतीय दर्शक शुभमन गिल के नागपुर टेस्ट में बाहर होने से नाराज है तो ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस भी अपनी अंतिम ग्यारह से खुश नहीं है। इस ही कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मैथ्यू हेडन और स्टीव वॉ ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम से ट्रेविस हेड को बाहर किए जाने पर हैरानी जताई। हेडन ने कहा कि यह बल्लेबाज स्वयं भी यह जानने के बाद हैरान था कि वह नहीं खेल रहा।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने 2021-22 एशेज श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हेड की जगह दाएं हाथ के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को चुना। हेड को नहीं खिलाने का कारण संभवत: यह था कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
 
मैच के लिए अंतिम एकादश की घोषणा के बाद फॉक्स क्रिकेट पर हेडन के हवाले से कहा गया, ‘‘मुझे इस पर (हेड को बाहर करने पर) विश्वास नहीं हो रहा। मार्क वॉ उसके साथ बैठे थे और हेड को भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा था।’’
 
हेडन ने कहा, ‘‘मेरे लिए वह गर्मियों के सत्र का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी था। मुझे पता है कि ब्रिसबेन के गाबा में पूरी तरह से अलग परिस्थितियां थी लेकिन ब्रिसबेन में उसके 90 रन (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) शानदार थे। उसने ऐसे रन बनाए जैसे वह सपाट विकेट था लेकिन ऐसा नहीं था। वह घास से भरी हरी पिच थी।’’
webdunia

 
वॉ ने महसूस किया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली और मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने शायद विकेट को लेकर हो रही चर्चा को अधिक तवज्जो दे दी।
 
वॉ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘विश्वास करना मुश्किल है कि हम दुनिया में चौथे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज को बाहर कर सकते हैं और शायद पिछले 12 महीनों में हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को और साथ ही वह औसत ऑफ स्पिन से बेहतर गेंदबाजी करता है। इंतजार करते हैं और देखते हैं। शायद ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता जीनियस हैं।’’ 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुभमन गिल का कसूर क्या है, बाहर रखने का दांव भारी न पड़ जाए टीम इंडिया को