Jasprit Bumrah Sam Konstas : इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच कई विवाद हुए, उनमें से 2 का हिस्सा रहे 19 वर्षीय सैम कोंसटास जिन्होंने चौथे टेस्ट के दौरान ही डेब्यू किया था। मेलबर्न में विराट और सैम कोंसटास के बीच धक्का मुक्की हुई थी और इसके लिए ICC ने विराट कोहली को सजा भी दी, उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था, खैर विराट कोहली तो अपने अग्रेशन के लिए पहले ही जाने जाते हैं लेकिन इस बार 19 वर्षीय सैम की भिड़ंत हुई जसप्रीत बुमराह से जो इस पांचवें और आखिरी टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को 185 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था। जब ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग आई और तीसरे ओवर की पांचवी गेंद फेंकने के लिए जब जसप्रीत बुमराह रनअप ले रहे थे, तब उन्होंने देखा कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) खेलने में काफी टाइम ले रहे हैं।
दरअसल दिन खत्म होने में कुछ वक्त बचा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया चाहती थी कि यह ओवर उनका आखिरी ओवर हो, जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान उस्मान ख्वाजा से कुछ कहा लेकिन नॉन स्ट्राइकर सैम कोंसटास बीच में कूद पड़े और बुमराह से कुछ कहने लगे, इसके बाद बुमराह को गुस्सा आया और आगे क्या था, उन्होंने अपना गुस्सा उस्मान ख्वाजा पर निकाल दिया।
बुमराह ने फुल-लेंथ गेंद डाली जिससे बाहरी किनारा लगा और केएल राहुल ने स्लिप में कैच ले लिया। इसके बाद बुमराह जश्न मनाने टीम मेंबर्स के पास नहीं गए बल्कि उन्होंने सैम कोंसटास की और गौर से देखा और 'Death Stare' दिया। इसके बाद टीम ने उन्हें ज्वाइन कर लिया और विराट भी फुर्ती से जश्न का हिस्सा बनने जसप्रीत बुमराह के पास आए। यह नजारा बिलकुल फिल्मी था।
दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1 है।