श्रीलंका और भारत के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मैच का आगाज मेजबान टीम के टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी करने के साथ हुआ।
मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा। उम्मीद जताई जा रही थी कि संजू सैमसन इस मुकाबले में बतौर विकेटकीपर खेलेंगे लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। मैच में सैमसन की जगह ईशान किशन को डेब्यू करने का मौका मिला।
दरअसल, संजू सैमसन चोटिल होने के चलते इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन सके। सैमसन अभ्यास सत्र के दौरान घुटने की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बीसीसीआई से मिल रही जानकारी के अनुसार, चिकित्सीय टीम सैमसन की चोट पर निगरानी रखे हुए है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मीडिया टीम ने कहा, संजू सैमसन के घुटने की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है इसलिए वह इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। चिकित्सीय टीम इस समय उनकी प्रगति पर नजर रखे है।
अभी तक नहीं मिला वनडे डेब्यू का मौका
26 वर्षीय संजू सैमसन ने साल 2015 के ज़िम्बाब्वे दौरे पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। उस समय उनको टी20 आई डेब्यू का मौका मिला था। हालांकि, उस दौरे के बाद सैमसन राष्ट्रीय टीम के लिए सिर्फ सात टी20 आई मैच ही खेल पाए और वनडे में तो उनको डेब्यू का मौका तक नहीं मिला।
टीम इंडिया के लिए सात टी20 मैचों में भी सैमसन का रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर नहीं रहा क्योंकि सात पारियों में उनके बल्ले से 118.57 के स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 83 रन ही देखने को मिले।
जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले कुछ सालों में संजू सैमसन ने आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन सभी को खासा प्रभावित किया है।