Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंड्या भाइयों के पिता का निधन, क्रुणाल बायो बबल से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें पंड्या भाइयों के पिता का निधन, क्रुणाल बायो बबल से बाहर
, शनिवार, 16 जनवरी 2021 (12:42 IST)
वडोदरा। भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल के पिता हिमांशु पंड्या का निधन हो गया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे क्रुणाल परिवार के पास पहुंचने के लिए टूर्नामेंट के लिए बनाए गए बायो बबल से बाहर निकल गए हैं। संघ के सचिव अजित लेले ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: सिडनी टेस्ट में फिर मोहम्मद सिराज के अपमान पर बवाल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफी
हार्दिक यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि वे इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला की तैयारी में जुटे हैं। हिमांशु ने अपने बेटों की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी। क्रुणाल ने उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में 76 रन बनाए और 3 मैचों में 4 विकेट भी ले चुके हैं।
 
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट किया कि पहली बार अंकल से मोतीबाग में मुलाकात हुई थी। वे हमेशा चाहते थे कि उनके बेटे अच्छा क्रिकेट खेलें। आपको और आपके परिवार को मेरी संवेदना। ईश्वर इस संकट के समय से निकलने की शक्ति दे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IndvsAus 4rth Test: रोहित शर्मा की शानदार शुरुआत से भारत के 2 विकेट पर 62 रन