Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WTC 2025 Final इस तारीख से खेला जाएगा लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर

WTC Final अगले साल 11-15 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा: ICC

Advertiesment
हमें फॉलो करें WTC 2025 Final इस तारीख से खेला जाएगा लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर

WD Sports Desk

, मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (15:33 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को घोषणा की कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के तीसरे चक्र का फाइनल अगले साल 11 से 15 जून के बीच प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में खेला जाएगा।आईसीसी ने इस मैच के लिए 16 जून को रिजर्व दिवस रखा है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, ‘‘आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल क्रिकेट कैलेंडर में सबसे अहम मुकाबले में से एक बन गया है और हमें 2025 सत्र की तारीखों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’

लॉर्ड्स पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी करेगा। इससे पहले साउथेम्प्टन (2021) और ओवल (2023) पिछले दो खिताबी मुकाबलों की मेजबानी की थी।भारत उन दोनों फाइनल मैचों का हिस्सा था। टीम को 2021 में न्यूजीलैंड जबकि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।
webdunia

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से आगे तालिका में शीर्ष स्थान पर है। डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से भारत इस साल के अंत में पांच मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगा।

न्यूजीलैंड (तीसरे), इंग्लैंड (चौथे),  दक्षिण अफ्रीका (पांचवें) और बांग्लादेश (छठे) और श्रीलंका (सातवें) स्थान के साथ फाइनल में पहुंचने की दौड़ में है।पाकिस्तान को हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में 0-2 से शिकस्त झेलने के बाद बड़ी निराशा का सामना करना पड़ा है। इस तालिका में पाकिस्तान आठवें और वेस्टइंडीज सबसे नीच नौवें पायदान पर है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

6 विकेटो से पाकिस्तान को रावलपिंडी में हराकर बांग्लादेश ने 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज