Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए टिकट दर घोषित

हमें फॉलो करें इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए टिकट दर घोषित
, बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (00:11 IST)
इंदौर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहली बार मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करने का अवसर प्रदान किया है। इस टेस्ट मैच के लिए टिकटों की दरों की घोषणा कर दी गई है। यह पहला अवसर है जबकि इंदौर के होलकर स्टेडियम में कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह जानकारी एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने दी। 
कनमड़ीकर ने बताया कि 8 से 12 अक्टूबर तक खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के लिए टिकटों की दरों की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश में पहली बार होने जा रहे इस टेस्ट मैच का आनंद अधिक से अधिक लोग ले सकें, इसके लिए टिकटों की दर बहुत न्यूनतम रखी गई है। 

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के अनुसार, अपर पैवेलियन का टिकट 2500 रुपए, लोअर पैवेलियन का टिकट 1500 रुपए का रहेगा। साथ ही अपर वेस्ट गैलरी 700 रुपए और लोअर वेस्ट गैलरी 500 रुपए की रहेगी। 
 
छात्रों को रियायती दर पर अपर वेस्ट गैलरी के टिकट की दर 650 रुपए, लोअर वेस्ट गैलरी की 450 रुपए की रखी गई है। इसी तरह ईस्ट गैलरी (अपर) के टिकट की दर 600 और ईस्ट गैलरी (लोअर) की टिकट दर 400 रुपए रहेगी। 
 
छात्रों को रियायती दर पर ईस्ट गैलरी अपर का टिकट 550 रुपए में और लोअर गैलरी का टिकट 350 रुपए में मिलेगा। यदि मनोरंजन कर लागू होता है तो टिकटों की इन दरों में उसे भी जोड़ा जाएगा। 

कनमड़ीकर ने कहा कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि वह कुछ टिकट 'दिव्यांगो' के अलग से रखेगा, ताकि वे भी इस टेस्ट मैच का आनंद लें सकें। दिव्यांगों के लिए 50 प्रतिशत रियायत देने का फैसला किया है। मैच के टिकट कब से वितरित किए जाएंगे, इसकी घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोटर स्पोर्ट्स तक में हिस्सा ले चुकी हैं दीपा मलिक