Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैच फिक्सिंग : पाकिस्तानी मूल के तीन क्रिकेटरों पर आरोप..., आईसीसी ने मांगा जवाब

हमें फॉलो करें मैच फिक्सिंग : पाकिस्तानी मूल के तीन क्रिकेटरों पर आरोप..., आईसीसी ने मांगा जवाब
, मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (10:17 IST)
भारत के विरुद्ध पिछले महीने एशिया कप में खेलने वाले नदीम अहमद सहित हांगकांग के तीन खिलाड़ियों पर 2014 में कथित मैच फिक्सिंग में शामिल होने के लिए आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत आरोप लगाए गए हैं।
 
तीनों खिलाड़ियों हसीब अमजद और नदीम और उनके भाई इरफान अहमद पर एसीयू संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं।
 
इनमें बाएं हाथ के स्पिनर नदीम का नाम प्रमुख है। उसने भारत के खिलाफ 18 सितंबर को एशिया कप मैच के दौरान दस ओवर किए थे जिनमें उन्होंने 39 रन दिए लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। इरफान और हसीब 2014 और 2016 में हांगकांग की तरफ से खेले थे।
 
इरफान पर मैच फिक्सिंग के लिए नौ विशिष्ट आरोप लगाए गए हैं। आईसीसी ने इरफान को अप्रैल 2016 से निलंबित कर रखा है। नदीम और हसीब पर आईसीसी संहिता की पांच धाराओं के अंतर्गत आरोप लगाए गए हैं। नदीम और हसीब को आरोपों का जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेशी दौरों पर विराट कोहली को नहीं मिलेगा अनुष्का का साथ, BCCI का इंकार...