Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 11 April 2025
webdunia

जीतने की भूख, परिस्थितियों के अनुकूल ढलने से हमें वापसी करने में मदद मिली: गिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें india vs zimbabwe t20 series hindi news

WD Sports Desk

, सोमवार, 15 जुलाई 2024 (16:07 IST)
India vs Zimbabwe T20 Series : भारतीय युवा टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रविवार को यहां कहा कि वापसी करने की भूख और परिस्थितियों के अनुकूल ढलने के कौशल ने उन्हें श्रृंखला के पहले मैच में मिली हार के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ बचे चार मैच में जीत दर्ज करने में मदद की।
 
भारत को पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने 13 रन से हरा दिया। लेकिन मेहमान टीम ने वापसी करते हुए 4-1 से श्रृंखला जीती।

webdunia

 
गिल ने पांचवें और अंतिम टी20 मैच में 42 रन की जीत के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पहला मैच हारने के बाद हमने जो भूख दिखाई, वह शानदार थी। जब हम यहां आए थे तो सभी नेट पर ज्यादा अभ्यास नहीं कर पाये थे। हम परिस्थितियों से सांमजस्य नहीं बना पाये थे। जिस तरह से हमने खुद को ढाला, वह शानदार था। ’’
 
‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कहा कि पिच की गति और उछाल ने भारतीय बल्लेबाजों को शुरू में हैरान कर दिया जिसकी वजह से उन्हें पहले मैच में हार मिली।

उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला की जीत से श्रीलंका के खिलाफ आगामी सफेद गेंद की सीरीज के लिए टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
 
भारत 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ छह मैचों की सीरीज खेलेगा जिसमें तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच शामिल हैं।
 
सुंदर ने कहा, ‘‘जीत के साथ श्रृंखला खत्म करना अच्छा है। पहले मैच के बाद मुझे लगा कि परिस्थितियां दक्षिण अफ्रीका के समान ही थीं क्योंकि इसमें काफी गति और उछाल था। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले काफी सीख मिली। ’’
युवा Riyan Parag (22 रन) ने कहा कि सीरीज के पहले मैच के बाद टीम को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैच के बाद सभी की आंखे खुल गई जिसके बाद शानदार प्रदर्शन रहा। इसका पूरा लुत्फ उठाया। ’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी ने अनंत और राधिका के लिए लिखा एक खास संदेश, कहा तुम्हे ठीक वैसे ही...