Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यशस्वी की पारी से भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, सीरीज कब्जे में

Advertiesment
हमें फॉलो करें IND vs ZIM 4th T20 hindi news

WD Sports Desk

, शनिवार, 13 जुलाई 2024 (23:45 IST)
INDvsZIM यशस्वी जयसवाल नाबाद (93) और कप्तान शुभमन गिल नाबाद (58) रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने शनिवार को चौथे टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है।

153 के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछ करने उतरी यशस्वी जयसवाल नाबाद और कप्तान शुभमन गिल की भारतीय सलामी तूफानी अंदाज में मैदान चारों शानदार शॉट लगाते हुए महज 15.2 ओवर में 156 रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। यशस्वी जयसवाल ने 53 गेदों में 13 चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद (93) रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्काे की मदद से नाबाद (58) रन बनाये।

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिकंदर रजा (46) की कप्तानी पारी से जिम्बाब्वे ने भारत को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ले मधेवीरे और तड़िवनाशे मारुमानी की सलामी जोड़ी ने जिम्बाब्वे के लिए अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 63 रन जोड़े। नौंवें ओवर में अभिषेक शर्मा ने तड़िवनाशे मारुमानी (32) को आउट कर इस जोड़ी को तोड़कर भारत को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में शिवम दूबे ने वेस्ले मधेवीरे (25) को पवेलियन भेज दिया। 14वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने ब्रायन बेनेट (9) को आउट किया।

जोनाथन कैंपबेल (3) पर रनआउट हुये। डिओन मेयर्स (12) और क्लाइव मडांडे (7) का शिकार खलील अहमद ने किया। 19वें ओवर में तुषार देशपांडे ने सिकंदर रजा को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा दिया। सिकंदर रजा ने 28 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुये (46) रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 152 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

भारत की ओर से खलील अहमद ने दाे विकेट लिये। तुषार देशपांडे,अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दूबे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हितधारक सुनिश्चित करें कि ओलंपिक के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रहें खिलाड़ी: खेल मंत्री