Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुझे आईपीएल से नाम वापस लेने की जरूरत ही नहीं थी : क्रिस वोक्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुझे आईपीएल से नाम वापस लेने की जरूरत ही नहीं थी : क्रिस वोक्स
, गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (16:49 IST)
लंदन। इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स ने कहा कि उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ समय बिताने के लिए इस साल आईपीएल से नाम वापिस लिया लेकिन अब उन्हें लगता है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर ऐसा करने की जरूरत ही नहीं थी।
 
कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है। वोक्स को आईपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने डेढ करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने हालांकि बाद में यह कहकर नाम वापिस ले लिया कि वह इंग्लैंड के घरेलू टेस्ट सत्र के लिए तरोताजा रहना चाहते हैं। 
 
उन्होंने ‘द क्रिकेटर’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे नाम वापिस लेना ही नहीं चाहिए था। मैने उस समय नहीं बताया लेकिन सितंबर में हमारे घर में नया मेहमान आने वाला है। उस फैसले की यह भी वजह थी।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी। ऐसे में तीन महीने घर से दूर रहना कठिन था। परिवार से बढकर कुछ नहीं।’ 
 
वोक्स ने अगस्त 2018 के बाद से टी20 मैच नहीं खेला है लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस प्रारूप में अपना करियर खत्म नहीं मानते। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि मेरा टी20 करियर खत्म हो चुका हूं। मैं अभी भी आईपीएल खेलना चाहता हूं।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब गेंदों की धुनाई के बाद वॉर्न ने लिया था ‘बर्थडे ब्वाय’ तेंदुलकर से आटोग्राफ