Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ICC चेयरमैन चुनाव की प्रक्रिया जारी, दिसंबर तक होगी पूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ICC Chairman Election
, सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (19:59 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा है कि आईसीसी के अगले चेयरमैन (Chairman) के चुनाव की प्रकिया जारी है और इसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, आईसीसी के अगले चेयरमैन पद के चुनाव की प्रक्रिया जारी है और प्रथम चरण में उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया मौजूदा बोर्ड निदेशक इस साल 18 अक्टूबर तक पूरी करेंगे।

किसी भी नामांकित उम्मीदवार को बोर्ड निदेशक का समर्थन मिलना जरूरी है, तभी जाकर वह उम्मीदवार बन पाएगा। आईसीसी के संविधान के अनुसार, उम्मीदवार को योग्य बनाने के लिए एशिया का मौजूदा या पूर्व निदेशक होना जरूरी है।

पूर्व चेयरमैन शशांक मनोहर का कार्यकाल जुलाई में खत्म होने के बाद से यह पद खाली पड़ा है और फिलहाल इमरान ख्वाजा अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर कामकाज संभाल रहे हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्ले कोर्ट के बेताज बादशाह Rafael Nadal 1000वीं जीत से सिर्फ एक कदम दूर