Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC की निगाहों में BGT की सारी पिचें थी बेहतरीन, इस मैदान की पिच रही संतोषजनक

BGT : सिडनी की पिच संतोषजनक, बाकी पिचों को ICC ने बेहतरीन रेटिंग दी

हमें फॉलो करें ICC की निगाहों में BGT की सारी पिचें थी बेहतरीन, इस मैदान की पिच रही संतोषजनक

WD Sports Desk

, बुधवार, 8 जनवरी 2025 (12:59 IST)
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पांच में से चार पिचों को आईसीसी ने ‘बेहतरीन’ करार दिया है जबकि सिडनी में पांचवें और आखिरी टेस्ट की पिच को ‘संतोषजनक’ रेटिंग मिली है।क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पांच मैचों की श्रृंखला आस्ट्रेलिया ने 3 . 1 से जीती और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये भी क्वालीफाई किया।आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ पर्थ स्टेडियम, एडीलेड ओवल, गाबा और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिचें बहुत अच्छी थी।’’

इसमें आगे कहा गया ,‘‘ आखिरी टेस्ट के लिये सिडनी की पिच संतोषजनक थी जो आईसीसी के पैमाने पर दूसरी सर्वोच्च रेटिंग है।’’


सिडनी की पिच इस बार गेंदबाजों की मददगार थी और दोनों पारियों में बल्लेबाज जूझते नजर आये।क्रिकेट आस्ट्रेलिया के क्रिकेट परिचालन प्रमुख पीटर रोच ने कहा ,‘‘ हम हमेशा कोशिश करते हैं कि ऐसी पिचें तैयार करें जो उस मैदान की खूबी बताती हो और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में ऐसा ही होता आया है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम ऐसी पिचें नहीं तैयार करते जो मेजबान टीम के अनुकूल हो या हमारी मदद करे । हम चाहते हैं कि बल्ले और गेंद के बीच अच्छी स्पर्धा हो और नतीजा निकले। तैयारियों पर मौसम का असर पड़ा और हमें पता है कि सबसे कुशल क्यूरेटर भी विपरीत मौसम से प्रभावित होते।’’सिडनी की पिच को लेकर जहां सुनील गावस्कर ने कहा कि यह आदर्श पिच नहीं थी वहीं भारतीय कोच गौतम गंभीर ने इसे ‘मसालेदार’ और टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छी बताया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल ने कुछ इस तरह किया अपना दर्द बयां