Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईसीसी ने सभी 104 सदस्यों को दिया टी-20 दर्जा

हमें फॉलो करें आईसीसी ने सभी 104 सदस्यों को दिया टी-20 दर्जा
कोलकाता , गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (19:37 IST)
कोलकाता। क्रिकेट का वैश्विक स्तर पर दायरा बड़ा करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को अपने सभी 104 सदस्य देशों को महिला और पुरुष दोनों वर्गों के लिए ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्रदान कर दिया।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कोलकाता में वैश्विक संस्था की बैठक के इतर संवाददाताओं को इसकी पुष्टि की। फिलहाल अभी तक आईसीसी की तरफ से 18 देशों के पास ही ट्‍वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दर्जा हासिल था जिसमें से 12 पूर्णकालिक सदस्य जबकि छ: पार्ट टाइम सदस्य हैं।

रिचर्डसन ने कहा कि सभी महिला क्रिकेट टीमों को एक जुलाई 2018 तक अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 दर्जा  दे दिया जाएगा जबकि सभी पुरुष टीमों को एक जनवरी 2019 तक अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 का दर्जा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के भविष्य की बात करते हुए कहा कि संभवत 2021 चैंपियंस ट्रॉफी की बजाय ट्वेंटी-20 विश्व कप कराया जाए।

उन्होंने ट्वेंटी-20 लीगों के लिए कहा कि दुनियाभर में हो रही घरेलू ट्वेंटी-20 लीगों का कार्यक्रम कई द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ से टकरा रहा है। हमें इसे देखना होगा ताकि इसे रोक जा सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंधू, साइना, श्रीकांत क्वार्टरफाइनल में