Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाकिब अल हसन और मेहदी हसन की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उछाल

हमें फॉलो करें शाकिब अल हसन और मेहदी हसन की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उछाल
, सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (17:53 IST)
दुबई। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने विंडीज के खिलाफ दूसरे और फाइनल टेस्ट के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है।
 
 
बांग्लादेश ने दूसरा टेस्ट पारी और 184 रनों से जीता था। इस जीत में मेहदी ने मैच में कुल 12 विकेट निकाले थे, जो उनका और बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था जिसकी बदौलत 21 साल के ऑफ स्पिनर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 14 स्थान के सुधार के साथ 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 696 रेटिंग अंक हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
 
शीर्ष-10 गेंदबाजों की रैंकिंग में इसके अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है, लेकिन पाकिस्तान के यासिर शाह 1 स्थान उठकर जेसन होल्डर की जगह 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष-20 में कोई बदलाव नहीं है।

बांग्लादेश की 2-0 से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शाकिब 7 स्थान उठकर 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं।

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह 6 दिसंबर से 4 टेस्टों की सीरीज खेलने उतरेगी। पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जाना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India vs Australia Test : एडिलेड में गेंद की चमक बनाए रखने के लिए घास को होना आवश्यक : हॉग