Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

U19 World Cup: चार भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट की टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू वीबगेन को टूर्नामेंट की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस टीम का चयन मीडिया, प्रसारक और आईसीसी प्रतिनिधियों के पैनल ने किया

हमें फॉलो करें U19 World Cup: चार भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट की टीम में शामिल

WD Sports Desk

, मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (12:45 IST)
U19 World Cup : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) और स्टार बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer) सहित चार भारतीय खिलाड़ियों को सोमवार को घोषित U19 World Cup की टूर्नामेंट की टीम में शामिल किया।
 
बल्लेबाज सचिन धास (Sachin Dhas) और स्पिनर सौम्य पांडे (Saumy Pandey) अन्य दो भारतीय खिलाड़ी है जिन्हें टीम में जगह मिली है।
 
भारत रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 79 रन से हार गया था।
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू वीबगेन को टूर्नामेंट की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस टीम का चयन मीडिया, प्रसारक और आईसीसी प्रतिनिधियों के पैनल ने किया।
 
चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के तीन, मेजबान दक्षिण अफ्रीका के दो तथा वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को इस टीम में शामिल किया गया है।
 
टूर्नामेंट की आईसीसी टीम (बल्लेबाजी क्रम में) - लुआन ड्रे प्रीटोरियस (दक्षिण अफ्रीका) (विकेटकीपर), हैरी डिक्सन (ऑस्ट्रेलिया), मुशीर खान (भारत), ह्यू वीबगेन (ऑस्ट्रेलिया) (कप्तान), उदय सहारन, सचिन धास (भारत), नाथन एडवर्ड (वेस्टइंडीज) , कैलम विडलर (ऑस्ट्रेलिया), उबैद शाह (पाकिस्तान), क्वेना मफाका (दक्षिण अफ्रीका), सौम्य पांडे (भारत) और जेमी डंक (स्कॉटलैंड, 12वां खिलाड़ी)।  (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडोनेशिया में फुटबॉल खेलते वक्त खिलाडी पर गिरी बिजली, हुई मौत