दुबई। भारतीय कप्तान और दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पुरस्कारों में अपनी बादशाहत कायम करते हुए तीन सबसे बड़े पुरस्कार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अपने नाम कर लिए। इसके अलावा उन्हें आईसीसी की वर्ष की टेस्ट और वनडे टीमों का कप्तान भी चुना गया।
आईसीसी ने मंगलवार को साल 2018-19 के लिए अपने अवॉर्ड्स की घोषणा की। विराट को लगातार दूसरी बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड मिला है। विराट के लिए इन पुरस्कारों का मायने इसलिए भी बढ़ जाता है कि भारत ने साल 2018 में विदेशी जमीन पर दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में तीन बड़ी सीरीज खेलीं। इसके अलावा भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली।
विराट की कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट एवं वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में मात दी। इसके साथ ही विराट दुनिया के टेस्ट और वनडे के नंबर एक बल्लेबाज हैं। विराट पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे और उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कुल 2735 रन बनाए थे।
आईसीसी ने विराट की कप्तानी सराहते हुए उन्हें साल की आईसीसी टेस्ट और वनडे टीमों का कप्तान भी बनाया। विराट अपने करियर में पहली बार टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए। 36 सदस्यीय वोटिंग पैनल ने सर्वसम्मति से विराट का सोबर्स पुरस्कार के लिए चयन किया। विराट ने इन पुरस्कारों पर आईसीसी से कहा, यह वाकई अद्भुत अहसास है। यह आपकी उस मेहनत का पुरस्कार है जो आप पूरे साल मैदान में करते हैं। मैं बहुत खुश हूं और साथ ही मुझे इस बात की भी खुशी है मेरे अच्छा प्रदर्शन करने के साथ साथ हमारी टीम भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आईसीसी के इन पुरस्कारों से आप गर्व महसूस कर सकते हैं।
भारतीय कप्तान ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में 13 मैचों में 55.08 के औसत से कुल 1322 रन और 14 वनडे में 133.55 के औसत तथा छह शतकों के साथ 1202 रन बनाए। विराट दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया में कम से कम एक शतक लगाने में सफल हुए। ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के अलावा भारत ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में एक-एक टेस्ट भी जीता। भारत ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज भी जीती।
आईसीसी ने कहा, विराट को 2018 में बतौर बल्लेबाज और कप्तान के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें दोनों टीमों (टेस्ट और वनडे) का कप्तान चुना गया है। आईसीसी पुरस्कारों में अन्य भारतीय युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत रहे जिन्हे वर्ष के उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। पंत ने 2018 में अपना टेस्ट और वनडे पदार्पण किया और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने आठ टेस्टों में एक शतक सहित 537 रन बनाए और विकेट के पीछे 40 कैच और दो स्टंपिंग सहित कुल 42 शिकार किए। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में 11 कैच लपक कर सबसे अधिक शिकार के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।
वर्ष की टेस्ट टीम में कप्तान विराट के अलावा भारत की ओर से ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी जगह बनाने में कामयाब रहे जबकि वनडे टीम में विराट के अलावा बुमराह, रोहित शर्मा और कुलदीप यादव ने जगह बनाई।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आरोन फिंच को पुरुष टी-20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर, स्कॉटलैंड के केलम मैक्लोड को एसोसियट प्लेयर ऑफ द ईयर और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड दिया गया। श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना को अंपायर ऑफ द ईयर- 2018 चुना गया। भारत की अंडर-19 विश्व कप में जीत को फैंस मोमेंट ऑफ द ईयर चुना गया।
आईसीसी की 2018 की टेस्ट टीम : टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत-कप्तान), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत-विकेटकीपर), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कैगिसो रबादा (दक्षिण अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत), मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)
आईसीसी की 2018 की वनडे टीम: रोहित शर्मा (भारत), जानी बेयरस्टो (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत-कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड-विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत) (वार्ता)