लीसेस्टर। ओपनर लिजेल ली (92) की बेहतरीन पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को भारत को 115 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की और खुद को सेमीफाइनल की होड़ में कायम रखा।
दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 273 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद भारत को 46 ओवर में 158 रन पर निपटाकर उसका विजय रथ रोक दिया। भारत की पांच मैचों लगातार चार जीत के बाद यह पहली पराजय है। इस हार के बावजूद भारतीय टीम आठ अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर कायम है।
भारत का इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से निराशजनक प्रदर्शन रहा। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव साफ़ नजर आया और रही सही कसर 65 रन तक सात विकेट गंवाने से पूरी हो गई।
दीप्ति शर्मा ने अकेले संघर्ष करते हुए 60, झूलन गोस्वामी ने 43 और पूनम राउत ने 22 रन बनाए। स्मृति मंधाना चार, कप्तान मिताली राज शून्य, हरमनप्रीत कौर शून्य, वेदा कृष्णामूर्ति तीन, शिखा पांडेय शून्य और सुषमा वर्मा एक रन बनाकर आउट हुईं। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वान निकर्क ने 22 रन पर चार विकेट लिए और 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनीं।
इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि लारा वोलवार्ट का विकेट केवल एक रन पर ही गंवा दिया, लेकिन उसके बाद लिजेल ली (92) और तृषा चेट्टी (24) ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।
लिजेल ली ने मात्र 65 गेंदों में 10 चौके और सात छक्के उड़ाते हुए 92 रन ठोक डाले। वह टीम के 134 के स्कोर पर आउट हुईं। मिग्नोन डू पेरेज ने 22, कप्तान डेन वान निकर्क ने 66 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन और क्लो ट्रायन ने 24 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 273 रन तक पहुंचा दिया।
भारत की ओर से शिखा पांडे ने 40 रन पर तीन विकेट, हरमनप्रीत कौर ने 18 रन पर दो विकेट, एकता बिष्ट ने 68 रन पर दो विकेट, झूलन गोस्वामी ने 53 रन पर एक विकेट और पूनम यादव ने 31 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता)