Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड के मैदानों पर भारत का प्रदर्शन और विश्व कप मैचों की तारीखें, वेन्यू

हमें फॉलो करें ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड के मैदानों पर भारत का प्रदर्शन और विश्व कप मैचों की तारीखें, वेन्यू
नई दिल्ली। विश्व कप के प्रबल दावेदारों में शामिल भारत इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट महाकुंभ के लीग चरण के 9 मैच 6 मैदानों पर खेलेगा, जिनमें से बर्मिंघम का ऐजस्टबन भी शामिल है, जहां उसका शानदार रिकॉर्ड रहा है। इंग्लैंड के मैदानों पर भारत का प्रदर्शन और मैचों की तारीखों का विस्तृत विवरण पेश है...
 
ऐजबस्टन, बर्मिंघम : भारत ने ऐजबस्टन में अब तक 10 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें से 7 में उसे जीत और केवल 3 में हार मिली है। उसने 2013 से यहां लगातार 5 मैच जीते हैं, जिनमें पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2013 और 2017 में आठ विकेट और 124 रन की दो बड़ी जीत भी शामिल हैं।
 
लेकिन ऐजबस्टन में भारत का मुकाबला अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी से नहीं बल्कि मेजबान इंग्लैंड (30 जून) और बांग्लादेश (2 जुलाई) से होगा। इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने यहां 4 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में उसे जीत मिली है। बांग्लादेश को भी भारत ने 2017 में इस मैदान पर 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। 
 
ओल्ड ट्रैफर्ड पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला : भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होगा, जहां उसने 2007 के बाद कोई वनडे नहीं खेला है। इस मैदान पर भारत ने 8 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की और 5 में उसे हार मिली है। भारत ने हालांकि विश्व कप 1999 में पाकिस्तान को इस मैदान पर 47 रन से पराजित किया था। 
 
मैनचेस्टर में भारत 27 जून को वेस्टइंडीज से भी भिड़ेगा। भारत ने 1983 विश्व कप के लीग चरण में इसी मैदान पर कैरेबियाई टीम को 34 रन से हराकर सनसनी फैला दी थी लेकिन इसके बाद दोनों टीमें कभी इस मैदान पर आमने सामने नहीं हुई। 
 
रोज बाउल, साउथेम्पटन : विराट कोहली की टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोज बाउल, साउथेम्पटन पर करेगा, जिसमें भारतीय रिकॉर्ड 3 मैचों में 1 जीत और 2  हार का है। भारत ने इस मैदान पर एकमात्र जीत 2004 में कीनिया के खिलाफ दर्ज की थी। दक्षिण अफ्रीका के अलावा अफगानिस्तान (22 जून) से भी भारत इसी मैदान पर भिड़ेगा।
 
ओवल : ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना भारतीय टीम 9 जून को ओवल में करेगी। भारत ने इस मैदान पर सर्वाधिक 15 वनडे खेले हैं, जिनमें से उसने केवल 5 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच गंवाए हैं। 1 मैच का परिणाम नहीं निकला। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां 1999 विश्व कप में मैच खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 77 रन से जीता था। 
 
ट्रेंटब्रिज, नॉटिंघम : भारतीय टीम न्यूजीलैंड (13 जून) से ट्रेंटब्रिज, नॉटिंघम में और श्रीलंका (6 जुलाई) से हेडिंग्ले, लीड्स में भिड़ेगी। नाटिंघम में भारतीय टीम ने 7 मैचों में से 3  में जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने हालांकि विश्व कप में इंग्लैंड में जो 3 मैच खेले हैं उनमें उसे हार मिली है। इनमें विश्व कप 1999 का इसी मैदान पर खेला गया मैच भी शामिल है।
 
भारतीय टीम लीड्स में 10वां मैच खेलने के लिए उतरेगी। उसने अभी तक इस मैदान पर 9 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है। भारत ने इस मैदान पर आखिरी जीत 2007 में दर्ज की थी। भारत और श्रीलंका लीड्स में पहली बार आमने-सामने होंगे।
 
मैनचेस्टर : भारत 27 जून को मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज से भी भिड़ेगा। भारत ने 1983 विश्व कप के लीग चरण में इसी मैदान पर कैरेबियाई टीम को 34 रन से हराकर सनसनी फैला दी थी लेकिन इसके बाद दोनों टीमें कभी इस मैदान पर आमने-सामने नहीं हुई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड का पाकिस्तान को करारा जवाब