Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

सचिन तेंदुलकर से विश्व कप के लिए सलाह लेना चाहता है पाकिस्तान का यह बल्लेबाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sachin Tendulkar
, रविवार, 21 अप्रैल 2019 (23:15 IST)
लाहौर। पाकिस्तान की विश्व कप टीम में चुने गए सलामी बल्लेबाज आबिद अली इस प्रतियोगिता से पहले सचिन तेंदुलकर से सलाह लेना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि वे इस भारतीय दिग्गज को गले लगाना चाहते हैं।
 
इस 31 वर्षीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और पिछले महीने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के बाद वह विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
webdunia
आबिद ने पत्रकारों से कहा कि मेरी सचिन तेंदुलकर से मिलने की दिली इच्छा है। निश्चित तौर पर मैं उन्हें गले लगाना चाहूंगा और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से सभी महान खिलाड़ी युवाओं से मिलते हैं, वे मुझे निराश नहीं करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अगर मैं सचिन से क्रिकेट पर कोई सलाह लेना चाहूंगा तो वे सकारात्मक जवाब देंगे। आबिद ने कहा कि अपने आदर्श खिलाड़ी तेंदुलकर से मुलाकात उनके लिए यादगार होगी।
 
उन्होंने कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन होगा जब मैं उनसे (तेंदुलकर) मिलूंगा, क्योंकि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स भी महान बल्लेबाज है और मैं सभी महान खिलाड़ियों से मिलकर उनसे सीखना चाहता हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL Live : चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच का ताजा हाल