Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व कप में भारत और पाकिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्व कप में भारत और पाकिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स
, रविवार, 16 जून 2019 (23:53 IST)
मैनचेस्टर। भारत ने पाकिस्तान के साथ विश्व कप के महामुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम से 89 रनों से अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। बारिश के कारण मैच 40 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने रोहित शर्मा के शतक (140), विराट कोहली के 77, केएल राहुल के 57 रनों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन ही बना सकी। मैच के हाईलाइट्‍स...

डकवर्थ लुईस नियम से भारत 89 रनों से जीता
भारत की पाकिस्तान पर विश्व कप में लगातार सातवीं जीत 
विश्व कप इतिहास में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत 
पाकिस्तान ने 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए
इमाद वसीम 46 और शादाब 20 रन पर नाबाद रहे
बारिश के कारण ओवरों की संख्या 40 कर दी गई थी 
 
मैच में केवल 6 गेंदों का खेल शेष
पाकिस्तान को जीत के लिए 94 रनों की दरकार
39 ओवरों में भारत का स्कोर 208/6 
इमाद वसीम 44 और शादाब खान 18 पर नाबाद
 
37 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 182/6 
इमाद वसीम 27 और शादाब खान 11 रन पर नाबाद 
पाकिस्तान को 18 गेंदों पर 120 रनों की जरूरत 
 
पाकिस्तान को जीत के लिए 30 गेंदों पर 136 रनों लक्ष्य मिला
बारिश रुकी, 11.40 बजे फिर शुरू होगा मैच
डकवर्थ-लुईस नियम से पाकिस्तान 86 रन पीछे

जानिए क्या है डकवर्थ-लुईस नियम

बारिश ने फिर मैच में डाला खलल, मैच रुका
पाकिस्तान को जीत के लिए 90 गेंदों पर 171 रनों की जरूरत

पाकिस्तान का 6ठा विकेट गिरा
34.1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 165/6
सरफराज 12 रन बनाकर आउट 
विजय शंकर ने सरफराज को किया बोल्ड

33 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट खोकर 157 रन
इमदाद वसीम 16 और सरफराज 11 रन बानकर क्रीज पर
पाकिस्तान को जीत के लिए 17 ओवर में 180 रनों की जरूरत

पाकिस्तान का पांचवा विकेट गिरा
शोएब मलिक बगैर खाता खोले हार्दिक पांड्‍या की गेंद पर बोल्ड
27 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 129/5 
 
पाकिस्तान का चौथा विकेट धराशायी 
हार्दिक की गेंद पर मो. हफीज (9) का कैच विजय शंकर ने लपका
26.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 129/4 
webdunia
पाकिस्तान का तीसरा विकेट आउट
फखर जमान को कुलदीप की गेंद पर चहल ने लपका 
फखर ने 62 रनों की कीमती पारी खेली 
25.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 126/3 
 
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, बाबर आजम आउट
कुलदीप यादव ने बाबर आजम को बोल्ड किया
बाबर आजम 48 रन बनाकर आउट
बाबर और फखर के बीच दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की भागीदारी 
24 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 117/2 
फखर का साथ निभाने के लिए मो. हफीज मैदान पर 
 
23 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 113/1
फखर जमान 58 रन और बाबर आजम 46 रन पर नाबाद
फखर और बाबर के बीच 110 गेंदों पर 100 रनों की भागीदारी
भारतीय स्पिनर अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम 
 
18 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 84/1 
बाबर आजम 27 और फखर जमान 28 रन पर नाबाद
 
16 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 64/1 
फखर जमान 42 और बाबर आजम 33 रन पर नाबाद
 
15 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 64/1 
फखर जमान 38 और बाबर आजम 22 रन पर नाबाद
 
15 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 64/1 
बाबर आजम 27 और फखर जमान 28 रन पर नाबाद
 
14 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 58/1
बाबर आजम 25 और फखर जमान 24 रन पर नाबाद
 
13 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 51/1 
बाबर आजम 23 और फखर जमान 19 रन पर नाबाद
 
भुवनेश्वर कुमार के पैर में आई मोंच
भुवी अब दोबारा मैदान पर नहीं होंगे 
 
12 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 49/1 
फखर जमान 18 और बाबर आजम 22 रन पर नाबाद
 
11 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 41/1 
फखर जमान 17 और बाबर आजम 15 रन पर नाबाद
 
10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 38/1 
फखर जमान 16 और बाबर आजम 13 रन पर नाबाद
 
9 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 34/1 
फखर जमान 15 और बाबर आजम 11 रन पर नाबाद
 
8 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 29/1 
फखर जमान 15 और बाबर आजम 6 रन पर नाबाद
 
7 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 25/1 
फखर जमान 11 और बाबर आजम 6 रन पर नाबाद
webdunia
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, इमाम उल हक आउट
विजय शंकर को वर्ल्ड कप में पहली ही गेंद पर मिला विकेट
विजय शंकर ने इमाम को 7 रन पर पगबाधा आउट किया
भुवनेश्वर के ओवर की 2 गेंद फेंकने आए थे विजय शंकर
भुवनेश्वर पैर की मांसपेशियों में आए खिंचाव के कारण मैदान से बाहर गए थे
4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 13/1 
 
4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 13/0 
फखर जमान 5 और इमाम उल हक 7 रन पर नाबाद
 
3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 6/0 
फखर जमान 5 और इमाम उल हक 6 रन पर नाबाद
 
2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 6/0 
फखर जमान 5 और इमाम उल हक 1 रन पर नाबाद
 
1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 2/0 
फखर जमान 1 और इमाम उल हक 1 रन पर नाबाद
 
50 ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 336 रन
पाकिस्तान को जीत के लिए मिला 337 रनों का टारगेट
विजय शंकर 22 और केदार जाधव 9 रन पर नाबाद 
मोहम्मद आमिर ने 47 रन देकर 3 विकेट लिए 
 
भारत का पांचवां विकेट गिरा...विराट कोहली आउट
मोहम्मद आमिर की बाउंसर गेंद पर सरफराज ने लपका कैच
बाउंसर गेंद पर विराट कोहली बचने गए थे
कोहली ने 65 गेंद पर 77 रन बनाए
हालांकि टीवी रिप्ले में पता चला कि गेंद ने बल्ले का स्पर्श ही नहीं किया था
47.4 ओवर में भारत का स्कोर 314/5
 
अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण करके मैच शुरुआत करने का ऐलान किया
अब से कुछ ही लम्हों के बाद यह मैच फिर से शुरू होने जा रहा है 
 
विकेट पर से कवर्स हटा दिए गए हैं, मैच जल्दी शुरु होने की संभावना 
ओल्ड ट्रेफर्ड पर सभी फ्लड लाइट्‍स जला दी गई हैं 
इस मैच में पाकिस्तान को कोई बचा सकता है तो वह है बारिश
webdunia
ओल्ड ट्रेफर्ड पर मैदान पर बारिश थमी, ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने में जुटा
भारत को अभी 20 गेंद खेलना बाकी है, फिलहाल ओवरों की संख्या नहीं घटाई 
 
बारिश के कारण खेल रूका, 46.4 ओवर में भारत का स्कोर 305/4 
विराट कोहली 71 और विजय शंकर 3 रन पर नाबाद 
47वें ओवर में डीआरएस लेने से विजय शंकर नॉटआउट
वहाब की गेंद पर विजय शंकर का कैच सरफरराज ने लपका
अंपायर ने विजय शंकर को आउट दिया, लेकिन डीआरएस से पता चला गेंद बल्ले से नहीं लगी
 
भारत के 300 रन 45.4 ओवर में पूरे 

भारत को बहुत बड़ा झटका, महेंद्र सिंह धोनी आउट
मो. आमिर की गेंद पर धोनी (1) का कैच सरफराज ने लपका
45.1 ओवर में भारत का स्कोर 298/4 
विराट का साध देने के लिए विजय शंकर क्रीज पर 
 
44 ओवर में भारत का स्कोर 286/3 
विराट कोहली 56 और धोनी 0 पर नाबाद 
 
भारत का तीसरा विकेट गिरा, हार्दिक पांड्‍या आउट
मोहम्मद आमिर की गेंद पर हार्दिक का कैच बाबर आजम ने लपका
हार्दिक ने 19 गेंदों पर 26 रन बनाए
43.5 ओवर में भारत का स्कोर 285/3 
 
कप्तान विराट कोहली का 51वां अर्धशतक 
अर्धशतक लगाने के बाद विराट का करारा चौका
मोहम्मद आमिर समझ ही नहीं पा रहे है कि कैसे गेंद डालें
आमिर ने पहले 6 ओवर में केवल 18 रन दिए थे
 
43 ओवर में भारत का स्कोर 274/2 
विराट कोहली 48 और हार्दिक पांड्‍या 22 रन पर नाबाद 
webdunia
42 ओवर में भारत का स्कोर 261/2 
विराट कोहली 47 और हार्दिक पांड्‍या 10 रन पर नाबाद 
ओल्डट्रेफर्ड से बुरी खबर, तेज धूप गायब और आसमान पर बादल छाए
41 ओवर में भारत का स्कोर 254/2 
विराट कोहली 41 और हार्दिक पांड्‍या 9 रन पर नाबाद 
 
40 ओवर में भारत का स्कोर 248/2 
विराट कोहली 39 और हार्दिक पांड्‍या 5 रन पर नाबाद 
 
39 ओवर में भारत का स्कोर 238/2 
विराट कोहली 30 और हार्दिक पांड्‍या 4 रन पर नाबाद 
 
भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट
रोहित शर्मा 113 गेंदों पर 140 रन बनाकर आउट
रोहित ने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाए
हसन अली की गेंद पर रोहित वहाब रियाज को कैच थमा बैठे 
38.2 ओवर में भारत का स्कोर 234/2 
विराट कोहली क साथ देने के लिए हार्दिक पांड्‍या मैदान पर 
 
37 ओवर में भारत का स्कोर 220/1
रोहित शर्मा 128 और विराट कोहली 29 रन पर नाबाद 
 
36 ओवर में भारत का स्कोर 215/1
भारत का रन रेट इस वक्त 5.97 रन प्रति ओवर चल रहा है
रोहित शर्मा 119 और विराट कोहली 24 रन पर नाबाद 
 
35 ओवर में भारत का स्कोर 206/1
रोहित शर्मा 113 और विराट कोहली 23 रन पर नाबाद 
 
34 ओवर में भारत का स्कोर 199/1
रोहित शर्मा 113 और विराट कोहली 23 रन पर नाबाद 
 
33 ओवर में भारत का स्कोर 191/1
रोहित शर्मा 106 और विराट कोहली 22 रन पर नाबाद 
 
32 ओवर में भारत का स्कोर 187/1
रोहित शर्मा 104 और विराट कोहली 20 रन पर नाबाद 
 
31 ओवर में भारत का स्कोर 181/1
रोहित शर्मा 102 और विराट कोहली 16 रन पर नाबाद 
 
विश्व कप में रोहित शर्मा का दूसरा शतक
एक दिवसीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का 24वां शतक
 
30 ओवर में भारत का स्कोर 172/1 
रोहित शर्मा 100 (85 गेंद) और विराट कोहली 9 रन पर नाबाद 
 
रोहित शर्मा विश्व कप में दूसरे शतक से सिर्फ 1 रन दूर

29 ओवर में भारत का स्कोर 165/1
रोहित शर्मा 95 और विराट कोहली 7 रन पर नाबाद 

28 ओवरों में भारत का स्कोर 164/1
रोहित शर्मा 94 और विराट कोहली 7 रन पर नाबाद 
 
27 ओवरों में भारत का स्कोर 160/1
रोहित शर्मा 92 और विराट कोहली 6 रन पर नाबाद 
 
26 ओवरों में भारत का स्कोर 151/1
रोहित शर्मा 85 और विराट कोहली 4 रन पर नाबाद 

 
अंपायर ने वहाब को 2 बार चेतावनी दी
वहाब गेंदबाजी करने के बाद डेंजर झोन में आकर पिच खराब कर रहे थे
वहाब के पहले मोहम्मद आमिर को भी अंपायर चेतावनी दे चुके हैं
पाकिस्तान की तरफ से 24 में से 14 ओवर स्पिनरों ने डाले हैं
स्पिनरों की मदद के लिए पाक गेंदबाज बेईमानी पर उतर आए हैं 
भारत को पहला झटका, केएल राहुल आउट
राहुल को वहाब की गेंद पर बाबर आजम ने लपका 
राहुल ने 78 गेंदों में 57 रन की पारी खेली
23.5 ओवर में भारत का स्कोर 136/1
रोहित शर्मा 75 रन पर नाबाद, नए बल्लेबाज विराट कोहली
 
केएल राहुल का शानदार अर्धशतक
राहुल 69 गेंदों पर 50 रन बनाए 
 
21 ओवर में भारत का स्कोर 112/0
रोहित शर्मा 66 और केएल राहुल 43 रन पर नाबाद 
 
20 ओवर में भारत का स्कोर 105/0
रोहित शर्मा 63 और केएल राहुल 39 रन पर नाबाद 
 
19 ओवर में भारत का स्कोर 103/0
रोहित शर्मा 62 और केएल राहुल 38 रन पर नाबाद 


भारत के 100 रन 107 गेंदों में पूरे 
अभी तक भारत का कोई विकेट नहीं गिरा
ओल्डट्रेफर्ड में आसमान बिलकुल साफ और तेज धूप खिली हुई है
पाकिस्तानी गेंदबाजों के हौसले पस्त हो गए हैं
भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया
18 ओवर में भारत का स्कोर 101/1 
रोहित शर्मा 61 और केएल राहुल 37 रन पर नाबाद 
 
17 ओवर में भारत का स्कोर 99/0
रोहित शर्मा 60 और केएल राहुल 36 रन पर नाबाद 
webdunia
16 ओवर में भारत का स्कोर 93/0
रोहित शर्मा 58 और केएल राहुल 33 रन पर नाबाद 
शादाब खान ने 3 ओवर में 26 रन लुटाए हैं
 
15 ओवर में भारत का स्कोर 87/0
रोहित शर्मा 53 और केएल राहुल 32 रन पर नाबाद 
 
14 ओवर में भारत का स्कोर 83/0
रोहित शर्मा 51 और केएल राहुल 30 रन पर नाबाद 
 
13 ओवर में भारत का स्कोर 80/0
रोहित शर्मा 50 और केएल राहुल 28 रन पर नाबाद 

 
रोहित शर्मा ने 34 गेदों में अर्धशतक जड़ा
रोहित ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए
12 ओवर में भारत का स्कोर 79/0
रोहित शर्मा 50 और केएल राहुल 27 रन पर नाबाद 
 
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 42/0 
रोहित शर्मा 38 और केएल राहुल 22 रन बनाकर क्रीज पर 
राहुल का फुटवर्क देखते ही बनता है
राहुल ने अमाद के ओवर का स्वागत चौके के साथ किया
 
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53/0 
रोहित शर्मा 37 और केएल राहुल 14 रन बनाकर क्रीज पर 
रोहित शर्मा को दूसरा जीवनदान मिला
रोहित शर्मा रन आउट होते-होते बचे 
 
नौंवें ओवर में फिर गेंदबाजी में बदलाव, स्पिनर के रूप में इमाद वसीम को लगाया
9 ओवर में भारत ने बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं
विकेट अब आसान होता जा रहा है
रोहित शर्मा 32 और केएल राहुल 12 रन बनाकर क्रीज पर 
 
आठवें वें ओवर में गेंदबाजी में परिवर्तन, वहाब गेंदबाजी करने आए
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 42/0 
रोहित शर्मा 31 और केएल राहुल 10 रन बनाकर क्रीज पर 
 
7 ओवर में भारत का स्कोर 35/0 
रोहित शर्मा 26 और केएल राहुल 8 रन पर नाबाद
 
6 ओवर में भारत का स्कोर 32/0 
रोहित शर्मा 25 और केएल राहुल 7 रन पर नाबाद
 
5 ओवर में भारत का स्कोर 20/0 
रोहित शर्मा 14 और केएल राहुल 6 रन पर नाबाद
 
4 ओवर में भारत का स्कोर 16/0 
रोहित शर्मा 14 और केएल राहुल 2 रन पर नाबाद
भारत और पाकिस्तान के इस मैच को दुनियाभर में 1 अरब लोग टीवी पर देख रहे हैं
 
3 ओवर में भारत का स्कोर 11/0 
रोहित शर्मा 10 और केएल राहुल 1 रन पर नाबाद
 
पाकिस्तान की तरफ से दूसरा ओवर हसन अली ने डाला
तीसरी गेंद रोहित के बल्ले का भीतरी किनारा लेते हुए स्टंम्प्स के करीब से चौके के निकली
चौके के साथ रोहित और भारत दोनों का खाता खुला
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9 रन 
रोहित शर्मा 9 और केएल राहुल 0 पर नाबाद
 
- पाकिस्तान के लिए पहला ओवर मोहम्मद आमिर ने डाला। इस ओवर में भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कोई रन नहीं बनाया। 
- रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने की पारी की शुरुआत।
- टीम इंडिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। शिखर धवन के स्थान पर विजय शंकर अंतिम 11 में शामिल। 
- पाकिस्तान ने इस मैच के लिए अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं। शादाब खान और इमाद वसीम टीम में शामिल। 
- इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें लगी हुई है। 
- भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में अब तक 6 मैच खेले गए। भारत ने सभी 6 मैच जीते।
- भारत ने वर्ल्ड कप के 44 सालों के इतिहास में कुल 77 मैचों में से 48 जीते हैं। वहीं पाकिस्तान के लिए यह आंकड़ा 74 में 41 जीत का है।
- दोनों देशों के बीच 131 एकदिवसीय मुकाबले हुए हैं। इनमें से पाकिस्तान को 73 जबकि भारत को 54 मुक़ाबलों में जीत मिली है, वहीं चार मैच ड्रॉ रहे।
- भारत के खाते में तीन मैचों से पांच अंक हैं और पाकिस्तान के चार मैचों से तीन अंक हैं। पाकिस्तान का यह पांचवां और भारत का चौथा मैच होगा।
 
भारतीय टीम : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
 
पाकिस्तान टीम : इमाम उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान एंड विकेटकीपर), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम को ग्रेट ब्रिटेन ने 2-1 से हराया