LSG Mentor Zaheer Khan : लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के नवनियुक्त मेंटर जहीर खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इंपैक्ट प्लेयर के नियम को बरकरार रखने की सिफारिश की क्योंकि उनका मानना है कि इससे भारतीय क्रिकेट में काफी सुधार होगा।
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	 
	जहीर ने बुधवार को लखनऊ की टीम में मेंटर की भूमिका संभाली। यह पद 2023 के अंत में भारत के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के जाने से खाली पड़ा था।
 
									
										
								
																	
	 
	जहीर ने यहां पत्रकारों से कहा,इंपैक्ट प्लेयर नियम को लेकर काफी चर्चा हुई है। मेरा मानना है कि इस नियम को बरकरार रखा जाना चाहिए।
 
									
											
									
			        							
								
																	
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	
									
					
			        							
								
																	
	आईपीएल 2023 में इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया था जिसको लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया (Mixed Reactions) मिली।
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले सत्र में कहा था कि इससे खेल का संतुलन बिगड़ा है जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्वीकार किया था कि वह इस नियम के बड़े प्रशंसक नहीं हैं।
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	जुलाई में आईपीएल के टीम मालिक और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के बीच बैठक के दौरान इंपैक्ट प्लेयर को लेकर टीम एकमत नहीं थी। लेकिन जहीर का मानना है कि इससे भारत के युवा खिलाड़ियों को काफी मौके मिलेंगे।
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	उन्होंने कहा,इससे निश्चित तौर पर भारत के युवा खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे। आपको मेगा नीलामी में इसका असर देखने को मिलेगा जब फ्रेंचाइजी टीमों की निगाहें इस तरह के खिलाड़ियों पर होगी।
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	इस तेज गेंदबाज ने कहा, युवा खिलाड़ियों को इस तरह के मौके मिलने से भविष्य में भारतीय क्रिकेट में काफी सुधार होगा। मैच अभ्यास का कोई सानी नहीं होता है और यह इस नियम का सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू है।  (भाषा)