नागपुर। कप्तान विराट कोहली के 40वें शतक (116) के बाद भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 8 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से अग्रता प्राप्त कर ली है। बेहद रोमांचक मुकाबले का फैसला आखिरी ओवर में हुआ, जब विजय शंकर ने एडम जंपा को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया की पारी को 49.3 ओवर में 242 रनों पर ढेर कर दिया। भारत ने 48.2 ओवर में 250 रन बनाए थे। वनडे में 500वां मैच जीतने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 558 वनडे जीते हैं। मैच के हाईलाइट्स...
- ऑस्ट्रेलिया का दसवां विकेट गिरा
- एडम जम्पा 2 रन बनाकर विजय शंकर की गेंद पर बोल्ड आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 242/9 49.3 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा
- मार्कस स्टोइनिस 52 रन बनाकर विजय शंकर की गेंद पर LBW आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 240/9 49.1 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा
- पेट कमिंस शू्न्य पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एम एस धोनी के हाथों कैच आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 223/8 45.4 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा
- नाथन कुल्टर नाइल 4 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 223/7 45.2 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा
- ऐलेक्स केरी 22 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 220/6 44.5 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा
-पीटर हैंड्सकोंब (48) को रवीद्र जडेजा ने रनआउट कर पैवेलियन का रास्ता दिखाया।
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 175/5 38.0 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा
- ग्लेन मैक्सवेल 4 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 132/4 28.3 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
- शॉन मार्श 16 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर एम एस धोनी के हाथों कैच आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 122/3 23.5 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
- उस्मान ख्वाजा 38 रन बनाकर केदार जाधव की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 83/2 15.3 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
- आरोन फिंच 37 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर LBW आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 83/1 14.3 ओवर
- भारत का दसवां विकेट गिरा
- जसप्रीत बुमराह शू्न्य पर नाथन कुल्टर नाइल की गेंद पर बोल्ड आउट हुए
- भारतीय टीम का स्कोर 250/10 48.2 ओवर
- भारत का नौवां विकेट गिरा
- कुलदीप यादव 3 रन बनाकर पेट कमिंस की गेंद पर बोल्ड आउट हुए
- भारतीय टीम का स्कोर 249/9 48.0 ओवर
- भारत का आठवां विकेट गिरा
- विराट कोहली 116 रन बनाकर पेट कमिंस की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट हुए
- भारतीय टीम का स्कोर 248/8 47.1 ओवर
- भारत का सांतवां विकेट गिरा
- रविंद्र जडेजा 21 रन बनाकर पेट कमिंस की गेंद पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट हुए
- भारतीय टीम का स्कोर 238/7 45.5 ओवर
- भारत का छठा विकेट गिरा
- एम एस धोनी शून्य पर एडम जम्पा की गेंद पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट हुए
- भारतीय टीम का स्कोर 171/6 32.3 ओवर
- भारत का पांचवां विकेट गिरा
- केदार जाधव 11 रन बनाकर एडम जम्पा की गेंद पर आरोन फिंच के हाथों कैच आउट हुए
- भारतीय टीम का स्कोर 171/5 32.2 ओवर
- भारत का चौथा विकेट गिरा
- विजय शंकर 46 रन बनाकर एडम जम्पा की गेंद पर रन आउट हुए
- भारतीय टीम का स्कोर 156/4 28.5 ओवर
- भारत का तीसरा विकेट गिरा
- अम्बाती रायुडू 18 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर LBW आउट हुए
- भारतीय टीम का स्कोर 75/3 17.0 ओवर
- भारत का दूसरा विकेट गिरा
- शिखर धवन 21 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर LBW आउट हुए
- भारतीय टीम का स्कोर 38/2 8.3 ओवर
- भारत का पहला विकेट गिरा
- रोहित शर्मा शू्न्य पर पेट कमिंस की गेंद पर एडम जम्पा के हाथों कैच आउट हुए
- भारतीय टीम का स्कोर 0/1 1.0 ओवर
पांच वनडे मैचों की इस सीरीज में भारत 1-0 से बढ़त बनाए हुए है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में शॉन मार्श और नाथम लायन को टीम में शामिल किया गया है।
नागपुर के मैदान की बात की जाए तो भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले तीनों मुकाबलों में यहां हराया है। आज अगर भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो यह भारत की वनडे मैच में यह 500वीं जीत होगी।
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरा ऐसा देश होगा जिसने 500 वनडे मैच जीते हों। अब तक वनडे में भारत ने नाम 499 जीत हैं।