Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे मैच में इन खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

Series 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा

हमें फॉलो करें IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे मैच में इन खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

WD Sports Desk

, बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (11:58 IST)
India vs England 3rd Test IND vs ENG : खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में घरेलू दिग्गज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को डेब्यू (Debut) का मौका दे सकती है।
 
Series 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मैच यहां 15 फरवरी से खेला जाएगा।
 
मैच से पहले टीम के अभ्यास सत्र (Pratice Session) को देखे तो सरफराज ने स्लिप और गली क्षेत्र में फील्डिंग का अभ्यास किया जबकि जुरेल ने विकेटकीपिंग का अभ्यास किया। पिछले मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम के इस वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया।

गिल को विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग नहीं की लेकिन यह भी कहा कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बाहर होने और केएल राहुल (KL Rahul) के चोट से उभरने में नाकाम रहने से सरफराज के लिए दरवाजे खुल गए हैं, जो पिछले कुछ वर्षों से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं।
 
जुरेल को बेहतर बल्लेबाज होने के तमगे के कारण कोना भरत (KS Bharat) पर तरजीह मिल सकती है। भरत लगातार सात टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशतक बनाने में असफल रहे हैं।
 
रजत पाटीदार, सरफराज और जुरेल चौथे से सातवें क्रम के बीच बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में मध्य क्रम के चार खिलाड़ियों में से तीन (रविंद्र जडेजा को छोड़कर) कुल मिला कर एक टेस्ट के सामूहिक अनुभव के साथ मैच में उतरेंगे। पाटीदार ने विशाखापत्तनम में पदार्पण किया था।
 
भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजरने को तैयार है, ऐसे में इस मैच को टीम के भविष्य की झलक देखने को मिलेगी।
 
टीम के अभ्यास सत्र में पाटीदार और सरफराज दोनों को स्लिप क्षेत्ररक्षण में अभ्यास करते देखा गया।
 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Coach Rahul Dravid) यहां पिच का मुआयना करने के बाद लंबे समय तक गुफ्तगू करते हुए दिखे।
 
रोहित इसके बाद फील्डिंग अभ्यास के लिए चले गए लेकिन द्रविड़ मैदानकर्मियों से बात करते दिखे।
 
इस मैदान पर पिछले मैच में शतक जड़ने वाले जडेजा ने नेट में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए सबसे ज्यादा समय बिताया।
 
टीम के चारों स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों के साथ अभ्यास करते दिखे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट, जानिए कैसे और कितने की मिलेंगी टिकट