Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने ग्रीनपार्क में किया अभ्यास (Video)

हमें फॉलो करें भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने ग्रीनपार्क में किया अभ्यास (Video)

WD Sports Desk

, गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (12:57 IST)
INDvsBAN भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये दोनो टीमों ने बुधवार को यहां जमकर नेट अभ्यास किया।

बांग्लादेश की टीम ने सुबह के सत्र में नेट पर पसीना बहाया जबकि दोपहर एक बजे के बाद कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में भारतीय टीम ने तीन से चार घंटे जम कर अभ्यास किया। इस दौरान मैदान पर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किये गये थे।

भारतीय टीम चेन्नई में खेले गये पहले टेस्ट मैच को जीत कर मेहमान टीम से अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है मगर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिये भारत घरेलू परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाते हुये क्लीन स्वीप के लिये मैदान पर उतरेगा।
गंगा तट पर स्थित हरियाले ग्रीनपार्क मैदान पर अब तक 23 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें भारतीय टीम को सात में जीत हासिल हुयी है जबकि तीन में उसे हार का सामना भी करना पड़ा है। 13 मैचों में हार जीत का फैसला नहीं हो सका है। भारत ने यहां ीपिछला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में खेला था जिसमें हार जीत का फैसला नहीं हो सका था।

इस मैच में स्थानीय खेल प्रेमियों की निगाह लोकल ब्वाय कुलदीप यादव पर होगी जिन्हे चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल सकी थी। ग्रीन पार्क की स्लो विकेट को देखते हुये उम्मीद की जा सकती है कि भारत तेज गेंदबाज की बजाय एक अतिरिक्त स्पिनर को जगह दे ताकि अच्छी फार्म पर चल रहे कुलदीप को अपने घरेलू मैदान पर हुनर दिखाने का मौका मिल सके।
1952 से टेस्ट क्रिकेट के गवाह रहे ग्रीनपार्क का भविष्य भी इस टेस्ट मैच के सफल आयोजन से तय होगा। खेल निदेशालय के इस मैदान की हालत देख रेख के अभाव में पिछले कुछ सालों में काफी दयनीय हुयी है। हालांकि टेस्ट मैच मिलने के बाद आयोजकों ने रात दिन एक कर दर्शक दीर्घा समेत मैदान के कई हिस्सों को दुरुस्त कर इसे नया स्वरुप प्रदान किया है।

शहर के बीचोंबीच स्थित इस मैदान पर दर्शकों का कभी अकाल नहीं पड़ा और इस बार भी शहर क्रिकेट के बुखार में जकड़ चुका है और लगभग 25 हजार दर्शक क्षमता वाले इस मैदान के खचाखच भरे रहने के आसार हैं।

उधर मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनो में वर्षा के आसार जताये हैं जिसको लेकर खेल प्रेमियों को हल्की चिंता भी है मगर इससे क्रिकेट खिड़की की कमाई पर कोई असर दिखायी नहीं दे रहा है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिखर धवन ने बताई रिटायरमेंट की असली वजह, कहा मेरे पास वह प्रेरणा नहीं थी