Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

19 साल बाद इंग्लैंड ने लिया भारत से पारी की हार का बदला, यह है हेडिंग्ले टेस्ट की 10 बड़ी बातें

हमें फॉलो करें 19 साल बाद इंग्लैंड ने लिया भारत से पारी की हार का बदला, यह है हेडिंग्ले टेस्ट की 10 बड़ी बातें
, शनिवार, 28 अगस्त 2021 (18:16 IST)
हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा टेस्ट शुरुआत से लेकर अंत तक इंग्लैंड के पक्ष में रहा। सिर्फ तीसरे दिन ही भारत के बल्लेबाजों ने दम दिखाया और सिर्फ 2 विकेट खोए। लेकिन चौथे दिन के पहले सत्र में ही भारत 8 विकेट गंवा बैठा और 278 पर ऑल आउट हो गया।

इस तरह इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इससे पहले साल 2002 में भारत और इंग्लैंड का मैच हेडिंग्ले में हुआ था और भारत ने एक पारी और 46 रनों से यह मैच जीत लिया था। करीब 19 साल बाद इंग्लैंड ने उस मैच का बदला आज भारत से ले लिया।

आइए जानते हैं हेडिंग्ले और इस मैच से जुड़ी 10 बड़ी बातें।

1) साल 1967 के बाद पहली बार भारत हेडिंग्ले के इस मैदान पर हारा है।

2) चेतेश्वर पुजारा अपने करियर में दूसरी बार 90 के स्कोर पर आउट हुए।

3) जो रूट की यह कप्तान के तौर पर 27वीं टेस्ट जीत थी। इस जीत के साथ वह इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं।

4) विराट कोहली की कप्तानी में किसी टीम ने पहली पारी के आधार पर (354 रन) की बढ़त ली।

5) पहली पारी में इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉस बटलर ने पहले 5 कैच पकड़े।

6) इस सीरीज में भारत के स्पिनर ने तीसरे टेस्ट में अपना पहला विकेट लिया। रविंद्र जड़ेजा ने 2 विकेट चटकाए।

7) जेम्स एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार अपना शिकार बनाया।

8) विराट कोहली ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाया। कोहली का साल 2021 में यह 8वां अर्धशतक रहा।

9) अपने चौथे ही टेस्ट में ओली रॉबिन्सन ने 5 विकेट चटकाए।

10) चेतेश्वर पुजारा का यह साल का दूसरा अर्धशतक(91) था। पहला अर्धशतक  (77) भी भारत में इंग्लैंड के खिलाफ आया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने एक सत्र में ही गंवाए 8 विकेट, इंग्लैंड पारी और 76 रनों से जीता, सीरीज 1-1 से हुई बराबर