Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गिल सिराज रूट इनके लिए खास रहा ओवल टेस्ट, जानिए 9 बड़ी बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें India

WD Sports Desk

, मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (12:01 IST)
ENGvsIND भारत की ओवल टेस्ट में जीत के साथ ही यह श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। भारत ने सोमवार को पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को छह रनों से हराकर कई रिकार्ड बनाये। भारत ने इस पांच मैचों की श्रृंखला में कुछ टीम रिकॉर्ड भी बनाए।


1) ओवल में यह छह रनों की टेस्ट में भारत की सबसे छोटी जीत है। इससे पहले भारत ने 2004 में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रनों का बचाव करते हुए 13 रन से मैच जीता था। यह छह रन की हार इंग्लैंड की टेस्ट में तीसरी संयुक्त सबसे छोटी हार भी है।

2) पांचवां विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 332 रन था । इससे पहले केवल एक बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने पहले पांच साझेदारियों में इतने रन बनाए हों और फिर भी हार गई हो। 1977 में इंग्लैंड 463 रन के लक्ष्य में 346/5 पर था, लेकिन 45 रन से हार गया।

3) मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट में दोनों पारियों में चार या उससे अधिक विकेट लेने वाली भारत की दूसरी जोड़ी बने। इससे पहले 1969 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिशन सिंह बेदी और एरापल्ली प्रसन्ना ने यह उपब्धिक हासिल थी। ओवल में सिराज और प्रसिद्ध का प्रदर्शन किसी टीम के लिए दोनों पारियों में दो गेंदबाजो के चार-चार विकेट लेने का 15वां उदाहरण है। पिछली बार इंग्लैंड के लिए 2012-13 में मुंबई में मोंटी पनेसर और ग्रेम स्वान ने ऐसा किया था।

3) इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 विकेट लिए जो कि टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड में किसी भारतीय गेंदबाज के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की 2021-22 की 23 विकेटों की बराबरी की।

4) जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच चौथी पारी हार के बावजूद यह 195 रनों की साझेदारी, दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। इससे बड़ी साझेदारी 204 रनों की थी, केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच, 2018 में ओवल में ही हुई थी। रूट और ब्रूक ऐसे सातवें बल्लेबाजी जोड़ी बने जिन्होंने चौथी पारी में शतक लगाए और फिर भी हार का सामना किया। इससे पहले ऐसा आखिरी बार राहुल और पंत ने 2018 में किया था।

5) यह लगातार चौथी टेस्ट सीरीज हैं जिसमें इंग्लैंड भारत के खिलाफ सीरीज नहीं जीत पाया। आखिरी बार उन्होंने भारत को 2018 में 4-1 से हराया था। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की सबसे लंबी बिना सीरीज जीत की लकीर 1996 से 2011 के बीच पांच सीरीज की रही है।

6) विदेशी धरती पर किसी टेस्ट सीरीज के पांचवें या छठे मैच में भारत का जीत-हार का रिकॉर्ड 1-10 का है। ओवल में छह रन की जीत से पहले भारत ने ऐसे 17 में से 10 मैच हारे थे, जबकि सात ड्रॉ रहे। घरेलू मैदान पर कुल 27 मैचों में भारत का ऐसे टेस्ट में रिकॉर्ड 7-4 है।

7) भारत ने श्रृंखला में कुल 3,809 रन बनाए, जो पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है।

8) इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 104 रन बनाए, जो भारत के खिलाफ टेस्ट में उनका 13वां शतक और कुल मिलाकर 16वां शतक है। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है।

रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक बनाने के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है। अब एक ही देश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के मामले में उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन (इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक) हैं।रूट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के इतिहास में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं।

9) भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस श्रृंखला में 754 रन बनाकर सुनील गावस्कर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच जैसे दो महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।

उन्होंने कप्तान के तौर पर श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गावस्कर (732) के भारतीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।गिल ने भारत और इंग्लैंड के बीच किसी एक श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद गूच (752) के 35 साल पुराने रिकॉर्ड को अपने नाम किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह खिलाड़ी होता तो पक्की थी इंग्लैंड की जीत, हड़बड़ा गई टीम, माइकल वॉन का बड़ा बयान