वडोदरा। स्मृति मंधाना से मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मध्यक्रम की नाकामी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां 60 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे उसने 3 मैचों की श्रृंखला भी गंवा दी।
भारतीय टीम के सामने 288 रनों का मुश्किल लक्ष्य था। बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने 53 गेंदों पर 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 67 रनों की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय पारी बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गई और आखिर में 49.2 ओवरों में 227 रन पर आउट हो गई।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 9 विकेट पर 287 रन बनाए थे। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज निकोल बोल्टन (84), एलिस पैरी (नाबाद 70) और बेथ मूनी (56) ने अर्द्धशतक जमाए। भारत की तरफ से शिखा पांडे ने 61 रन देकर 3 और पूनम यादव ने 52 रन देकर 2 विकेट लिए।
पैरी ने ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 41 रन देकर 2 विकेट भी लिए लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को लगातार दूसरे मैच में स्पिनरों ने परेशान किया। बाएं हाथ की स्पिनर जेस जोनासन ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने 51 रन देकर 3 विकेट लिए। लेग स्पिनर अमांडा वेलिंगटन ने 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। ये मैच आईसीसी महिला चैंपियनशिप का भी हिस्सा हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया दोनों मैच जीतकर 2 महत्वपूर्ण अंक जुटाने में सफल रहा। उसके अब 5 मैचों में 8 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि भारत के इतने ही मैचों में 4 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है।
मंधाना ने भारत को सकारात्मक शुरुआत दिलाई लेकिन उनकी जोड़ीदार पूनम राउत (61 गेंदों पर 27 रन) ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। आलम यह था कि जब मंधाना ने 41 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया तब पूनम राउत 39 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रही थी। उनकी धीमी बल्लेबाजी का भारतीयों पर दबाव पड़ा जिसके सामने बड़ा लक्ष्य था।
मंधाना ने अर्द्धशतक पूरा करने के बाद भी अपने तीखे तेवर जारी रखे लेकिन तेजी से रन बनाने के प्रयास में वे जोनासन की गेंद पर स्लॉग स्वीप करके फाइन लेग पर कैच दे बैठी। इसके बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई। राउत आउट होने वाली अगली बल्लेबाज थीं जबकि कप्तान मिताली राज (15) और ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर (17) भी जल्दी पैवेलियन लौट गईं।
दीप्ति शर्मा (26) ने लंबा शॉट खेलकर कैच दिया जबकि वेदा कृष्णमूर्ति (2) और विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा (8) दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाईं। भारत की तरफ से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर नौवें नंबर की बल्लेबाज पूजा वस्त्राकर (30) ने बनाया जिससे टीम 200 स्कोर के पार पहुंची।
निचले क्रम में शिखा पांडे ने 15 और एकता बिष्ट ने 8 रन बनाए। इससे पहले बोल्टन ने एलिसा हीली (19) के साथ पहले विकेट के लिए 54 और कप्तान मेग लैनिंग (24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई।
भारत ने बीच में 14 रन के अंदर 3 विकेट लेकर वापसी की कोशिश की लेकिन पैरी और मूनी ने 5वें विकेट के लिए 96 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच 18 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा। (भाषा)