Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय महिला टीम की निगाह श्रृंखला बराबर करने पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय महिला टीम की निगाह श्रृंखला बराबर करने पर
वडोदरा , बुधवार, 14 मार्च 2018 (12:57 IST)
वडोदरा। पहले मैच की हार से सतर्क भारतीय महिला क्रिकेट टीम मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले 'करो या मरो' वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी गलतियों में सुधार करके 3 मैचों की श्रृंखला बराबर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।

यह श्रृंखला आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप का हिस्सा है और इसलिए यह दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। श्रृंखला के शुरुआती मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने उसे लगभग 18 ओवर शेष रहते हुए 8 विकेट से हराया था।

पिछले मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया था। उसके स्पिनरों ने 8 विकेट लिए थे। भारत को अगर जीत दर्ज करनी है तो उसकी बल्लेबाजों को स्पिनरों के सामने बेहतर प्रदर्शन करना होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहलवानों के लिए 'आधार कार्ड' अनिवार्य