Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ हुई टी20 सीरीज पर विराट कोहली की प्रतिक्रिया

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ हुई टी20 सीरीज पर विराट कोहली की प्रतिक्रिया
, रविवार, 25 नवंबर 2018 (19:50 IST)
सिडनी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को यहां कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में कैसे खेले, 1-1 से ड्रॉ श्रृंखला इसकी सही तस्वीर पेश करती है। भारत ने तीसरा और अंतिम मैच छह विकेट से जीतकर श्रृंखला बराबर कराई। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीता जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 
 
 
कोहली ने मैच के बाद कहा, श्रृंखला का बराबर होना दोनों टीमें कैसे खेली इसकी सही तस्वीर पेश करती है।
भारतीय कप्तान ने अपने गेंदबाजों की प्रदर्शन की तारीफ की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत के बावजूद छह विकेट पर 164 रन ही बनाने दिए। 
 
उन्होंने कहा, कुल मिलाकर कौशल के लिहाज से हम आज ऑस्ट्रेलिया से बेहतर रहे। गेंदबाजी में आज हम अधिक पेशेवर रहे। मुझे लगता है कि इस विकेट पर 180 का स्कोर बन सकता था। 
 
कोहली ने कहा, जब हमारे सलामी बल्लेबाज लय में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है। रोहित शर्मा और शिखर धवन जब अपनी भूमिका निभाते हैं तो चीजें आसान बन जाती हैं। 
webdunia
ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान आरोन फिंच ने कहा, भारत ने पावर-प्ले में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। जब स्कोर एक विकेट पर 67 हो तो फिर वापसी करना मुश्किल होता है। हमने जिस तरह से चुनौती पेश की, वह बेहतरीन था। रोहित और धवन पूरी तरह से अलग शैली के बल्लेबाज है जिससे गेंदबाजों के लिये मुश्किल होती है। इसलिए वह इतनी अच्छी सलामी जोड़ी है।
 
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को 'मैन ऑफ द सीरीज' और 4 विकेट लेने वाले क्रुणाल पंड्या को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। धवन ने कहा, एक बल्लेबाज को रन बनाने पर अच्छा लगता है। यह अच्छा है कि हम श्रृंखला बराबर करने में सफल रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टी-20 में टीम इंडिया का दबदबा, लगातार 10वीं सीरीज में अपराजेय